किडनैपिंग, मारपीट और लाखों रुपये ऐंठने के आरोप में फंसा यह टीवी कपल, बंगाली फिल्म निर्माता ने की FIR

बंगाली फिल्म निर्माता श्याम सुंदर डे ने पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर उनका अपहरण करने का आरोप लगाया है. उनकी पत्नी मालबिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

हाल ही में टीवी कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था. जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनके ही एक करीबी ने उन्हें वित्तीय नुकसान पहुंचाया है जिसकी वजह से उनके पास सारी सेविंग खत्म हो गई है. पूजा और कुणाल का कहना था कि उन्होंने अपने ही एक करीबी पर भरोसा कर के इस कदर वित्तीय नुकसान झेलने को मजबूर हुए कि उन्हें सब कुछ ज़ीरो से शुरू करना होगा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी है और वह एक दिन सब कुछ ठीक कर लेंगे.

लेकिन इस कहानी में नया मोड़ आ गया है जहां पूजा और कुणाल बिना किसी का नाम लिए अपने वित्तीय नुकसान के लिए अपने ही करीबी को इसका जिम्मेदार बता रहे थे. अब एक बंगाली फिल्म प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि कुणाल और पूजा ने उन्हें किडनैप करने की कोशिश और उन्हें जबरन एक विले में चार दिन तक रखा गया. 

बंगाली फिल्म निर्माता का किडनैप 

बंगाली फिल्म निर्माता श्याम सुंदर डे ने पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर उनका अपहरण करने का आरोप लगाया है. उनकी पत्नी मालबिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और दंपति पर गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि यह घटना उस समय हुई जब वह अपने परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां मना रहे थे. पांच दिन बाद उनका परिवार वापस घर लौट आया, लेकिन वह किसी काम से वहीं रुक गए थे.

डे ने किया पूजा पर भरोसा 

उन्होंने आगे कहा, 'एक दिन जब वह गाड़ी चला रहे थे, तो हालात ने भयानक मोड़ ले लिया. उन्होंने बताया कि कैसे एक काली जगुआर ने व्यस्त सड़क पर उनकी कार को रोक दिया. यह अचानक अचानक आई और मुझे रुकने पर मजबूर कर दिया. दो आदमी नीचे उतरे, मेरे पास आए और मुझसे बाहर निकलने का आग्रह किया. पहले तो मैंने मना कर दिया, लेकिन फिर मैंने देखा कि पूजा बनर्जी, जो मेरे लिए बहन की तरह हैं, वहां मौजूद थी. पूजा की मौजूदगी पर भरोसा करते हुए डे कार से बाहर निकल गए और कथित तौर पर उन्हें एक विला में ले जाया गया. 

चार दिन तक विला में रखा गया 

डे का कहना है कि उन्होंने पूजा और कुणाल को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं हुए. उन दोनों ने एक विला में मुझे जबरन चार दिन तक रखा न तो मैं वहां से कहीं बाहर नहीं जा सकता था. डे ने कहा, 'मैं 1 जून से 4 जून तक विला में रहा मैंने उन्हें याद दिलाया कि हम परिवार की तरह हैं, उनसे रुकने की विनती की। लेकिन मुझे केवल धमकियां ही मिली. डे के अनुसार, मामला हिंसक हो गया, उन्होंने आरोप लगाया कि कुणाल ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर पूजा के सामने उनकी पिटाई की और एक को छोड़कर उनका फोन भी जब्त कर लिया.'

जबरदस्ती करवाया गया साइन

उन्होंने कहा, 'जब उन्होंने मुझ पर प्रॉपर्टी के कागजात पर साइन करने के लिए दबाव डालना शुरू किया, तो मुझे एहसास हुआ कि यह बहुत आगे बढ़ गया है. अपने पास बचे एकमात्र फोन का इस्तेमाल करके डे ने अपनी पत्नी को चुपके बाथरूम में बनाया गया एक वीडियो भेजा. मालाबिका ने तुरंत अधिकारियों से संपर्क किया और 4 जून को उन्हें विला से बचा लिया गया. शिकायत के बाद, पूजा, कुणाल और उनके सहयोगी पीयूष कोठारी पर बीएनएस की कई धाराओं के तहत अपहरण, गलत तरीके से बंधक बनाने, आपराधिक धमकी और जबरन वसूली का आरोप लगाया गया है. 

Similar News