Priyanka Chopra बनीं खूंखार पाइरेट, The Bluff का ट्रेलर देख फैंस बोले– एक्शन क्वीन
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नई हॉलीवुड फिल्म 'द ब्लफ' का पहला ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. यह एक आर-रेटेड एक्शन एडवेंचर थ्रिलर है, जिसमें प्रियंका पूर्व समुद्री डाकू एर्सेल 'ब्लडी मैरी' बोदेन की भूमिका में नजर आ रही हैं. कार्ल अर्बन के साथ प्रियंका की जोड़ी दमदार लग रही है। फिल्म 25 फरवरी 2026 को Prime Video पर रिलीज होगी.;
The Bluff Trailer: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी नई फिल्म 'द ब्लफ' का पहला ऑफिशियल ट्रेलर हाल ही में जारी किया है. यह ट्रेलर बुधवार रात को उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया था. ट्रेलर शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, 'यह कहानी खून से लथपथ रेत के साथ ही खत्म होगी 'द ब्लफ' 25 फरवरी 2026 को @PrimeVideo पर आ रही है.'
यह फिल्म एक एक्शन से भरपूर एडवेंचर थ्रिलर है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा लीड रोले में हैं. वे एक पूर्व महिला समुद्री डाकू एर्सेल 'ब्लडी मैरी' बोदेन का किरदार निभा रही हैं. कहानी 19वीं सदी के अंत में कैरिबियन द्वीपों (खासकर केमन आइलैंड्स) पर आधारित है. प्रियंका का किरदार अब शांतिपूर्ण जीवन जी रही है उसके पति, बेटे और परिवार के साथ. लेकिन उसका पुराना कप्तान (कार्ल अर्बन द्वारा निभाया गया) बदला लेने के लिए वापस आता है, क्योंकि प्रियंका ने पहले उसे धोखा दिया था और खजाना लेकर भाग गई थी.
एक्शन से भरपूर प्रियंका का अवतार
ट्रेलर में प्रियंका को बहुत ही तेज-तर्रार और हिंसक अंदाज में दिखाया गया है. वे तलवारबाजी करती हैं, चाकू चलाती हैं, जाल बिछाती हैं और दुश्मनों के सिर फोड़ती हैं. फिल्म में खून-खराबा, भयानक लड़ाइयां और भावनात्मक गहराई है. यह एक सामान्य 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' जैसी मजेदार कहानी नहीं है, बल्कि आर-रेटेड (बड़े लोगों के लिए) ज्यादा खतरनाक और क्रूर स्टाइल की है. इसमें परिवार की रक्षा, बदला और मां के प्यार की ताकत दिखाई गई है.
कार्ल अर्बन की भूमिका में एक्ट्रेस
फिल्म में प्रियंका के साथ कार्ल अर्बन (खलनायक कैप्टन कोंनर के रूप में), टेमुएरा मॉरिसन, इस्माइल क्रूज कोर्डोवा, सफिया ओकली-ग्रीन और वेदांतन नायडू जैसे कलाकार हैं. निर्देशक फ्रैंक ई. फ्लावर्स हैं, और इसे रूसो ब्रदर्स (जो एवेंजर्स फिल्में बनाते हैं) ने प्रोड्यूस किया है. ज़ोई सलदाना भी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. यह प्रियंका की हॉलीवुड में अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म है, हालांकि वे पहले भी कई प्रोजेक्ट्स में प्रोड्यूस कर चुकी हैं. ट्रेलर जारी होते ही सोशल मीडिया पर फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए.
फैंस का रिएक्शन
कई लोगों ने लिखा कि प्रियंका का यह अवतार कमाल का है- वे 'एक्शन क्वीन' लग रही हैं. एक फैन ने मजाक में कहा, 'यह तो आर-रेटेड पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन जैसी लग रही है!.' दूसरे ने प्रियंका के सफर की तारीफ की: 'द ब्लफमास्टर' (2005) से 'द ब्लफ' (2026) तक, क्या शानदार जर्नी है!.' कुछ ने कहा कि प्रियंका और कार्ल अर्बन की जोड़ी जबरदस्त है, और फिल्म में 'द बॉयज़' और 'क्वांटिको' का मिक्स लग रहा है. फैंस इसे 'ब्लडी मैरी' के रूप में प्रियंका की सबसे पावरफुल परफॉर्मेंस बता रहे हैं. ट्रेलर देखकर लगता है कि यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और इमोशन का अच्छा मिश्रण है. प्रियंका ने खुद को एक बार फिर नए अंदाज में पेश किया है, और फैंस 25 फरवरी 2026 को Prime Video पर इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आपको एक्शन-पैक्ड पाइरेट थ्रिलर पसंद है, तो यह फिल्म आपके लिए खास होगी.