Priyanka Chopra और Panchayat के प्रधान जी की अनोखी मुलाकात, ग्लोबल स्टार ने फुलेरा से मंगवाई लौकी!

प्रधान जी ने प्रियंका की फिल्म की तारीफ़ करते हुए कहा, 'हमने देखा बिटिया का सीन जॉन सीना, इदरीस एल्बा… क्या कमाल का धमाका किया है. लेकिन ध्यान रखना बिटिया, एक्शन करते समय ज़रा सावधानी बरतो.;

( Image Source:  Youtube : Prime Video India )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

एक बिल्कुल न उम्मीद के बराबर, मज़ेदार और देसी रंग में रंगी बातचीत ने इंटरनेट पर सभी का ध्यान खींच लिया है. जब ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा की वीडियो कॉल पर बातचीत हुई ‘पंचायत’ वेब सीरीज़ के सबसे प्यारे किरदार प्रधान जी, यानी एक्टर रघुबीर यादव से. यह मुलाक़ात जितनी मज़ेदार थी, उतनी ही अनोखी और दिल को छू लेने वाली भी रही, जिसमें लौकी से लेकर एक्शन सीन और फुलेरा की बातों तक सब कुछ शामिल था.

यह वीडियो कॉल प्राइम वीडियो द्वारा गुरुवार को यूट्यूब पर जारी किया गया, जिसमें दोनों कलाकार अपने-अपने अंदाज़ में एक-दूसरे की टांग खींचते और सराहना करते नज़र आए. बातचीत की शुरुआत होती है 'पंचायत' के प्रधान जी के स्टाइल में. रघुबीर यादव अपने शो के किरदार में ही प्रियंका से बात करते हैं और कहते हैं, 'सचिव जी, ज़रा देखिए तो, क्या धमाल मचाया है प्रियंका बिटिया ने. हम शुभकामनाएं दे देते हैं उनको। फुलेरा गांव को उन पर गर्व है.'

फुलेरा से लौकी भेजवाने की गुजारिश 

प्रियंका जैसे ही कॉल से जुड़ती हैं, वो पूरी गर्मजोशी और देसी अंदाज़ में प्रधान जी से मिलती हैं और उन्हें धन्यवाद देती हैं. लेकिन यहीं से बातचीत एक मजेदार मोड़ लेती है जब प्रियंका, मजाकिया लहजे में, प्रधान जी से फुलेरा से 'लौकी' भेजने की गुज़ारिश करती हैं. उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, 'अरे तो इसी बात पर थोड़ी लौकी यहां भी भेज दीजिए ना न्यूयॉर्क में कहीं नहीं मिलती.' रघुबीर यादव भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, 'भेज देंगे बिटिया, पता भेजो. फुलेरा से लौकी आ जाएगी. इस पर प्रियंका तुरंत 'पंचायत' के लहजे में कहती हैं- देख रहा है बिनोद? हमारे लिए फुलेरा से लौकी आ रही है.'

Full View

हर तरफ पंचायत 4 का चर्चा 

यह मजेदार बातचीत सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई. फैंस को ये देसी–ग्लोबल मेलजोल बेहद पसंद आया. जहां एक ओर प्रियंका अपनी आने वाली एक्शन फिल्म ‘Heads of State’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह जॉन सीना और इदरीस एल्बा जैसे इंटरनेशनल स्टार्स के साथ नज़र आएंगी, वहीं दूसरी ओर रघुबीर यादव अपनी दिल जीत लेने वाली परफॉर्मेंस के साथ 'पंचायत सीज़न 4’ में दर्शकों के बीच छाए हुए हैं.

प्रियंका बिटिया क्या धमाल किया है 

प्रधान जी ने प्रियंका की फिल्म की तारीफ़ करते हुए कहा, 'हमने देखा बिटिया का सीन जॉन सीना, इदरीस एल्बा… क्या कमाल का धमाका किया है. लेकिन ध्यान रखना बिटिया, एक्शन करते समय ज़रा सावधानी बरतो.' इस हल्की-फुल्की नोकझोंक और तारीफों के बीच प्रियंका ने यह भी बताया कि उन्होंने ‘पंचायत सीजन 4’ देखा है और उसे बेहतरीन बताया. उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल को जिस तरह दिखाया गया है, वह सराहनीय है.'

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन 

वीडियो सामने आते ही यूज़र्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी. कुछ मजेदार रिएक्शन इस तरह  हैं- वाह! देसी गर्ल और प्रधान जी – क्या ज़बरदस्त जोड़ी है.' प्रियंका और 'पंचायत' ऐसा कोलैब जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.' GTA 6 से पहले हम ये देखना पसंद करेंगे प्रधान जी वर्सेज प्रियंका यूनिवर्स.' यह वीडियो इतना प्यारा और मजेदार है कि बार-बार देखने का मन करता है.' यह वीडियो न केवल एंटरटेन करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे दो अलग-अलग दुनियाओं के कलाकार एक इंटरनेशनल स्टार और एक डाउन टू अर्थ एक्टर मिलकर एक खूबसूरत, मज़ेदार और दिल छू लेने वाली बातचीत कर सकते हैं. 

Similar News