13 साल की उम्र में नशे की लत! आखिर क्यों हो गया था प्रतीक बब्बर का हाल बेहाल?
प्रतीक बब्बर पर इल्जाम लगाए गए थे कि इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू किया था, लेकिन हाल ही में प्रतीक बब्बर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया था. एक्टर ने बताया कि ड्रग्स के कारण सबसे ज्यादा उनके रिश्तों पर असर पड़ा है.;
प्रतीक बब्बर सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली स्मिता पाटिल के इकलौते बेटे हैं, जिन्होंने केवल 31 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. वहीं, पिछले साल राज बब्बर ने भी अपने बेटे के नशे की लत के बारे में बात की थी.
प्रतीक बब्बर ने साल 2008 में फिल्म जाने तू... या जाने ना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने दम मारो दम, आरक्षण, बागी 2, छिछोरे और दरबार जैसी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में प्रतीक ने फिल्मों में शामिल होने के बाद ही ड्रग्स लेना शुरू करने की अफवाहों को नकारा है. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि लोग सोचते हैं कि मैंने फिल्मों में एंट्री लेने के बाद ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था, लेकिन यह सच नहीं है.
13 साल की उम्र में हो गए थे नशे के आदी
प्रतीक बब्बर ने बताया कि उन्होंने 13 साल की उम्र में ड्रग्स लेना शुरू किया था. इसका कारण मेरी कॉम्पलेक्स फैमिली कंडीशन थी. साथ ही, उन्होंने बताया कि इसके कारण न उनके लाइफ के हर पहलू पर असर डाला है.
खासतौर पर रिश्ते को भी प्रभावित किया है. ड्रग्स ट्ऱॉमा से जुड़े होते हैं. जब तक इन ट्रॉमा को दूर नहीं किया जाता है, तब तक लाइफ के ज्यादातर चीजें अफेक्ट होती हैं. लेकिन एक समय आता है, जब आपको चीजों को बेहतर बनाने के लिए काम करना पड़ता है जो मैं कई सालों से कर रहा हूं.
प्रिया बनर्जी ने दिया प्रतीक का साथ
प्रतीक बब्बर ने बताया कि उनकी मंगेतर कई तरह से एक्टर को बेहतर बनाने में मदद कर रही हैं. हम एक-दूसरे को आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं, हालांकि उसे किसी सुधार की ज़रूरत नहीं है - वह एकदम सही है! यही जीवन है. आपको आगे बढ़ना होता है.
बता दें कि प्रतीक बब्बर ने साल 2019 में फिल्म प्रोड्यूसर सान्या सागर से शादी रचाई थी, लेकिन यह रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. शादी के एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए और 2023 में उनका तलाक फाइनल हो गया. इसके बाद साल 2024 में एक्टर ने प्रिया बनर्जी से सगाई की.