Prajakta Koli ने चेंज किया ट्रेंड, हल्दी के लिए चुना वाइट ऑउटफिट, शादी में पहनेंगी मां की साड़ी
प्राजक्ता ने अपनी हल्दी में वाइट शरारा, शॉर्ट कुर्ती खजुरी ब्रॉड से अपने लुक को कम्प्लीट किया. एक्ट्रेस मिनिमल मेकअप के साथ सिंपल ज्वैलरी चुनी. वहीं वृषांक खनाल वाइट कुर्ते पायजमा में नजर आए.;
एक्ट्रेस -यूट्यूबर प्राजक्ता कोली और अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वकील वृषांक खनाल 25 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. कपल की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गए हैं. अब, कपल ने अपने इंटिमेट हल्दी सेरेमनी से मनमोहक तस्वीरें शेयर की हैं. जहां हल्दी में अक्सर लोग येलो ऑउटफिट पहनना चुनते हैं. वहीं प्राजक्ता ने ट्रेंड को पीछे छोड़ते हुए येलो की जगह वाइट ऑउटफिट चुना.
प्राजक्ता ने अपनी हल्दी में वाइट शरारा, शॉर्ट कुर्ती खजुरी ब्रॉड से अपने लुक को कम्प्लीट किया. एक्ट्रेस मिनिमल मेकअप के साथ सिंपल ज्वैलरी चुनी. वहीं वृषांक खनाल वाइट कुर्ते पायजमा में नजर आए. पहली तस्वीर में हैप्पी ब्राइड प्राजक्ता खनाल की गोद में बैठी है. दूसरी तस्वीर में उन्होंने वृषांक की ठुड्डी को सहलाया और दोनों मुस्कुरा रहे. एक अन्य तस्वीर में दोनों एक साथ चलते हुए अपनी पीठ थपथपा रहे थे. वृषांक मुस्कुराए जब किसी ने उनके चेहरे पर हल्दी लगाई.
मां की को करेंगी रि-यूज
इससे पहले प्राजक्ता ने मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. जिसमें वह ग्रीन एम्ब्रायडरी स्कर्ट और टॉप में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने वृषांक खनाल के साथ काफी सारे खूबसूरत और कैंडिड पोज़ दिए हैं. एचटी के एक सोर्स के मुताबिक , प्राजक्ता अपनी मां की शादी के दिन की साड़ी और ज्वैलरी को शादी से पहले के एक फंक्शन के लिए रि-यूज में लाएगी. कर्जत में इस बड़े दिन में कई मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. र्सोस ने शेयर किया, टप्राजक्ता के 'जुग जग जीयो' के को-स्टार्स वरुण धवन, एक्ट्रेस विद्या बालन और रैपर बादशाह और रफ़्तार के साथ, उनकी शादी के दिन के लिए गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :मायानगरी में गजल सिंगर बनने आए थे Danny Denzongpa, फिर बने हिंदी सिनेमा के खूंखार विलेन
कौन हैं प्राजक्ता कोली
प्राजक्ता कोली, जिन्हें 'कॉमेडी सेंसेशन' के नाम से भी जाना जाता है, एक फेमस भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल 'MostlySane' के लिए जानी जाती हैं, जहां वह कॉमेडी, लाइफस्टाइल, और एंटरटेनमेंट से रिलेटेड वीडियो अपलोड करती हैं. प्राजक्ता कोली ने यूट्यूब पर अपने सफर की शुरुआत 2015 में की थी और जल्दी ही अपनी मजेदार और रिलेटबल कंटेंट के लिए फेमस हो गईं. वह अपने वीडियो में आम जीवन के मुद्दों, रिश्तों, और डेली लाइफ में आने वाली प्रॉब्लम्स पर कॉमेडी वीडियो शेयर करती हैं, जिससे लोग आसानी से जुड़ पाते हैं. इसके अलावा, प्राजक्ता कोली ने बॉलीवुड में भी कदम रखा और वह एक जानी-मानी मीडिया पर्सनालिटी बन गई हैं. वह अपने काम के लिए कई अवार्ड भी जीत चुकी हैं. उन्हें 'प्रीटी फिट', 'जिंदगीनामा', 'ये शादी नहीं हो सकती', 'जुग जुग जियो' और नेटफ्लिक्स सीरीज मिसमैच सीजन, सीजन 2 के लिए जानी जाती है.