Kajol की नई हॉरर फिल्म 'Maa' का दमदार ट्रेलर रिलीज, दर्शकों को झकझोरने वाली एक मां की कहानी

गुरुवार को, काजोल की मचअवेटेड फिल्म 'मां' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. हॉरर जॉनर में पहली बार कदम रख रही काजोल को उनकी दमदार भूमिका में देखा जा रहा है. ट्रेलर की शुरुआत काजोल द्वारा अपनी बेटी को घने जंगल की सड़क पर गाड़ी चलाने से होती है. इसके बाद आता ट्विस्ट पर ट्विस्ट.;

( Image Source:  Youtube : Netflix India )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 15 Nov 2025 2:29 PM IST

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस काजोल एक बार फिर एक चैलेंजिंग रोल में नजर आने वाली हैं, लेकिन इस बार एक डरावने और भावनात्मक सफर के साथ. गुरुवार को उनकी आने वाली हॉरर फिल्म ‘मां’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, जिसमें वह अपनी बेटी को अंधेरे, डर और शाप से बचाने के लिए एक उग्र माँ और काली का रूप लेती नजर आती हैं.  ट्रेलर की शुरुआत होती है एक घने जंगल के बीच से गुजरती काजोल और उनकी बेटी की कार से.

बेटी पीरियड्स के दर्द की शिकायत करती है, और काजोल उसे दिलासा देती हैं कि वे जल्द रुक जाएंगे. लेकिन तभी एक रहस्यमयी व्यक्ति उनकी कार की खिड़की से टकरा जाता है और दोनों चंदनपुर नाम की एक रहस्यमयी जगह में फंस जाती हैं. यहां से शुरू होता है काले रहस्यों और डरावनी घटनाओं का सिलसिला. काजोल अपनी बेटी को साफ कहती हैं कि वह बिना उनकी परमिशन के कहीं बाहर न जाए, फिर सामने आता है एक शापित पेड़, जिसके बारे में कहा जाता है कि वहां बुरी आत्माएं रहती हैं और कई लड़कियाँ वहां से गायब हो चुकी हैं.

काजोल का रौद्र रूप

जैसे-जैसे घटनाएं भयावह होती जाती हैं, काजोल का मातृत्व क्रोध में बदल जाता है. वह ऐलान करती हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह अपनी बेटी को इस अभिशाप का शिकार नहीं बनने देंगी. वह एक आम मां से 'काली' का रूप ले लेती हैं और बुरी शक्तियों से टकराने के लिए तैयार हो जाती हैं.

Full View

दमदार कास्ट और टेक्निकल टीम

इस फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी और खेरिन शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जो पहले भी हॉरर और थ्रिलर में अपने निर्देशन के लिए सराहे जा चुके हैं. फिल्म का निर्माण अजय देवगन और ज्योति सुब्बारायण ने किया है. साईविन क्वाड्रास ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है, म्यूजिक दिया है हर्ष उपाध्याय, रॉकी खन्ना और शिव मल्होत्रा ने.

फैंस की प्रतिक्रिया

ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी. एक दर्शक ने लिखा, 'काजोल को इस तरह की भूमिका में देखना बहुत ताजगी देने वाला है, यह ट्रेलर बहुत गंभीर और डरावना लग रहा है.' वहीं एक और फैन ने कहा, 'यह देखकर अच्छा लगा कि प्रोडक्शन हाउस अब एक्शन और रोमांस से हटकर हॉरर जैसी विधाओं को भी एक्सप्लोर कर रहे हैं.' 

कब रिलीज होगी फिल्म?

काजोल की यह हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘मां’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों में उत्सुकता जगा दी है, अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म सिनेमाघरों में कितना डर और ड्रामा लेकर आती है.

Similar News