Begin typing your search...

Amitabh Bachchan ने अयोध्या में खरीदी 40 करोड रुपये में चौथी प्रॉपर्टी, क्या है रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट में बिग बी का प्लान?

अमिताभ बच्चन ने सिर्फ अयोध्या ही नहीं, मुंबई में भी रियल एस्टेट में बड़े इनवेस्ट किए हैं. पिछले साल उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर 10 फ्लैट्स खरीदे थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा उन्होंने मुंबई के अंधेरी इलाके में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट भी बेचा है.

Amitabh Bachchan ने अयोध्या में खरीदी 40 करोड रुपये में चौथी प्रॉपर्टी, क्या है रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट में बिग बी का प्लान?
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 May 2025 1:22 PM

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) न सिर्फ फिल्मों में बल्कि रियल एस्टेट की दुनिया में भी तेजी से अपने कदम जमा रहे हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि अमिताभ बच्चन ने अयोध्या शहर में अपनी चौथी प्रॉपर्टी खरीद ली है. यह नया प्लॉट 25,000 वर्ग फीट का है और इसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्लॉट अयोध्या के एक हाई-एंड रियल एस्टेट प्रोजेक्ट ‘सरयू’ के पास स्थित है. यह वही इलाका है जहां बच्चन पहले ही इनवेस्ट कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि बच्चन का यह इनवेस्ट उस वक्त सामने आया है जब उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड निर्माता आनंद पंडित की एक रियल एस्टेट कंपनी में भी 10 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

पिछले साल भी की थी बड़ी खरीदारी

यह बच्चन का अयोध्या में चौथा रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट है. मिंट की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही अमिताभ बच्चन ने 5,372 वर्ग फीट का एक प्लॉट खरीदा था, जिसकी कीमत लगभग 4.54 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, उन्होंने ‘सरयू प्रोजेक्ट’ में भी 14.5 करोड़ रुपये का निवेश किया था और यही नहीं, उन्होंने अयोध्या में 54,000 वर्ग फीट का एक और प्लॉट भी खरीदा है. खास बात यह है कि यह जमीन उनके पिता हरिवंश राय बच्चन के ट्रस्ट के नाम पर रजिस्टर्ड है. कहा जा रहा है कि इस जमीन पर अमिताभ बच्चन अपने पिता की याद में एक स्मारक (मेमोरियल) बनवाने की योजना बना रहे हैं.

मुंबई में भी की प्रॉपर्टी डील

अमिताभ बच्चन ने सिर्फ अयोध्या ही नहीं, मुंबई में भी रियल एस्टेट में बड़े इनवेस्ट किए हैं. पिछले साल उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर 10 फ्लैट्स खरीदे थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा उन्होंने मुंबई के अंधेरी इलाके में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट भी बेचा है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, यह अपार्टमेंट उन्होंने 2021 में 31 करोड़ रुपये में खरीदा था और अब इसे 83 करोड़ रुपये में बेचा गया है. यानी उन्होंने इस प्रॉपर्टी से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमाया.

बच्चन परिवार की कुल संपत्ति

एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने पिछले साल चुनावी हलफनामे के दौरान बच्चन परिवार की संपत्ति का खुलासा किया था. उस समय बताया गया था कि अमिताभ और जया बच्चन की जॉइंट नेट वर्थ 1,578 करोड़ रुपये है. इसमें से चल संपत्ति (जैसे नकद, निवेश आदि) की कीमत 849.11 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति (जैसे जमीन, मकान, प्रॉपर्टी) की कीमत 729.77 करोड़ रुपये बताई गई थी. अब जब बच्चन परिवार ने और संपत्तियां खरीदी हैं, यह आंकड़ा और भी बढ़ चुका होगा।

Amitabh Bachchanbollywood
अगला लेख