'Game Changer' से पहले 90 के दशक में इस फिल्म के गाने पर खर्च हुए थे करोड़ों रुपये, भारतीय सिनमा का है सबसे महंगा गाना
फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू ने हाल ही में मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च प्रेस मीट में गानों पर भारी रकम खर्च करने की पुष्टि की थी. लेकिन साल 1998 में आई उनकी फिल्म 'जींस' में फिल्माए गए गाने 'अजूबा' में 2 करोड़ की लागत आई थी.;
तमिल और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लगभग तीन दशकों के बाद, शंकर राजनीतिक थ्रिलर 'गेम चेंजर' के साथ तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत कर रहे हैं. अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक के रूप में प्रेजेंट 'गेम चेंजर' को बड़े पैमाने पर पेश किया गया है, रिपोर्टों में कहा गया है कि शंकर ने सिर्फ गानों पर 75 करोड़ खर्च किए.
फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू ने हाल ही में मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च प्रेस मीट में गानों पर भारी रकम खर्च करने की पुष्टि की थी. उन्होंने खर्च के बारे में बताते हुए कहा, 'फिल्म में पांच गाने हैं और बजट 75 करोड़ है. हर गाने को बड़े सेट और सैकड़ों बैकग्राउंड डांसर्स के साथ शूट करने में 10-12 दिन लगे हैं.'
2 करोड़ की लागत में बना था अजूबा सॉन्ग
हालांकि 'गेम चेंजर' को पछाड़ते हुए एक भारतीय सिनेमा इतिहास का सबसे महंगा गाना हो सकता है. दिलचस्प बात यह है कि इसका क्रेडिट भी शंकर को जाता है क्योंकि साल 1998 में आई उनकी फिल्म 'जींस' में फिल्माए गए गाने 'अजूबा' में 2 करोड़ की लागत आई थी, जो उस दौर का सबसे महंगा गाना था. गानों में फिजूलखर्ची और भव्यता के प्रति शंकर की रुचि 90 के दशक से है जब वह फिल्म निर्माण में नौसिखिया थे. उनकी दूसरी फीचर फिल्म - 'जीन्स' - उस समय की सबसे महंगी भारतीय फिल्म थी, जिसका लगभग बजट 25 करोड़ था. फिल्म में अब्बास और ऐश्वर्या राय ने काम किया था.
500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
शंकर ऐश्वर्या, अब्बास और दर्जनों बैकअप डांसर्स को दुनिया के सात अजूबों में ले गए और कई हफ्तों में सात अलग-अलग देशों में गाने की शूटिंग की थी. जिसमें द ग्रेट वॉल चाइना, पेरिस का एफिल टावर, आगरा का ताजमहल, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग, द ग्रेट पिरामिड ऑफ़ ग़िज़ा, शामिल है. राम चरण, कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या स्टारर 'गेम चेंजर' शंकर की पहली तेलुगु फिल्म है. जो 500 करोड़ के कथित बजट पर तैयार हुई है.