Kiara Advani की पोल्का डॉट ड्रेस का राज खुला! दो महीने पहले ही था दिया था प्रेग्नेंसी का इशारा
दरअसल लोगों ने नोटिस किया कि जब कोई एक्ट्रेस प्रेग्नेंट होती है, तो वह अक्सर पोल्का डॉट्स आउटफिट पहनें दिखाई देती हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण अनुष्का शर्मा थीं, जिन्होंने 2020 में पोल्का डॉटेड ड्रेस पहनकर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की.;
कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर छोटे बच्चे के सॉक्स की फोटो शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी. इस फोटो के कैप्शन में लिखा 'हमारे जीवन का सबसे बड़ा गिफ्ट, जल्द ही आ रहा है. हालांकि, अब कियारा की प्रेग्नेंसी पर इंटरनेट पर लोगों का कहना है कि 'पोल्का डॉट थ्योरी' रियल है, क्योंकि कुछ समय पहले ही कियारा ये ड्रेस पहनें नजर आई थीं.
दरअसल लोगों ने नोटिस किया कि जब कोई एक्ट्रेस प्रेग्नेंट होती है, तो वह अक्सर पोल्का डॉट्स आउटफिट पहनें दिखाई देती हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण अनुष्का शर्मा थीं, जिन्होंने 2020 में पोल्का डॉटेड ड्रेस पहनकर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की. हालांकि, इससे पहले करीना कपूर ने भी अपनी मैटरनिटी के लिए पोल्का डॉटेड ड्रेस ही चुनी थी.
कियारा की पोल्का ड्रेस
अभी दो महीने पहले ही कियारा ने क्रिसमस के टाइम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने स्टाइलिश पोल्का-डॉट ड्रेस पहनी हुई थी. इस फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी थे. कियारा की इस ड्रेस में एक फिटेड लेकिन फ्लोई, ड्रेप्ड डिजाइन था और फ्रंट पर एक छोटा ट्रायएंगल कटआउट भी था.
फैंस के रिएक्शन
इस बीच एक Reddit पोस्ट ने भी पोल्का डॉटेड ड्रेस रिएक्ट किया है, जब एक्ट्रेस ने दो महीने पहले फोटो पोस्ट की थी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'रुको कियारा ने वह इनफेमस पोल्का डॉट ड्रेस पहनी है. मेरा दिमाग अभी कहीं और जा रहा है. वही, दूसरे यूजर ने कहा 'वैसे भी वे बहुत प्यारे लग रहे हैं. ब्लैक पोल्का डॉट ड्रेस मुझे बॉलीवुड प्रेग्नेंसी की याद दिलाता है.' कियारा की इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा 'पोल्का डॉट थ्योरी सच है भाई.कियारा और सिड पेरेंट्स बनने वाले हैं. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा 'पोल्का डॉट ड्रेस मीम सच है!' एक कमेंट में लिखा था, "पोल्का डॉट ड्रेस ने फिर से अपनी ताकत साबित की, कियारा और सिड को बधाई."
कियारा आडवाणी का वर्क फ्रंट
काम की बात करें तो कियारा आडवाणी को आखिरी बार गेम चेंजर में देखा गया था, जिसमें राम चरण लीड रोल में थे. इसके अलावा, एक्ट्रेस फरहान अख्तर की डॉन 3 का हिस्सा है. इस फिल्म में रणवीर सिंह भी नजर आएंगे.