पर्सनल मार्केट और म्यूजिक एकेडमी... Bigg Boss 19 में Tanya Mittal के नए दावों से घरवाले हैरान
Bigg Boss 19 में Tanya Mittal ने अपने महंगे गिफ्ट कार्ड्स, ₹30–40 लाख के म्यूज़िक गियर और ग्वालियर में Personal Market और Music Academy का खुलासा किया. घर में Amaal और Shehbaaz उनके शानदार Lifestyle और शौक को देखकर हैरान रह गए. Weekend Ka Vaar में Salman Khan ने Tanya को Sympathy Card खेलने और ड्रामा करने पर फटकार लगाई. जानिए कैसे Tanya ने अपने Emotional Side और Glamorous Lifestyle से शो में सभी का ध्यान खींचा.;
Bigg Boss 19 के हालिया एपिसोड में Tanya Mittal ने फिर से अपने महंगे और शानदार जीवन का रौब दिखाया. घर में Amaal और Shehbaaz से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके पास ₹5 लाख का Cartier गिफ्ट कार्ड है. इसके अलावा उनके पास Louis Vuitton और 30-40 दूसरे ब्रांड्स के भी गिफ्ट कार्ड हैं. घरवालों को ये सुनकर काफी हैरानी हुई और Tanya की लाइफस्टाइल की झलक साफ दिखी.
Tanya ने शॉपिंग के अलावा अपने काम और म्यूज़िक के शौक के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उनके पास ग्वालियर में खुद का Personal Market है और उनके परिवार के लिए एक Music Academy भी है. Tanya ने ये भी बताया कि उनके म्यूज़िक गियर की कीमत करीब ₹30-40 लाख है. इससे पता चलता है कि वह न सिर्फ पैसे में बल्कि शौक में भी आगे हैं.
घरवालों पर छाया उनका Glamour
Tanya की बातें सुनकर Amaal और Shehbaaz काफी हैरान हो गए. उनका ये अंदाज़ और खुलासे घर में Glamour बढ़ा रहे थे. Tanya ने खुलकर अपने शौक, अपने काम और अपने महंगे सामान के बारे में बताया, जिससे घर के लोग और दर्शक दोनों प्रभावित हुए.
Salman Khan ने लगाई फटकार
Weekend Ka Vaar में Salman Khan ने Tanya को उनके Sympathy Card खेलने पर फटकार लगाई. उन्होंने पूछा, “तान्या सेंटर ऑफ़ एट्रेक्शन और ये सिम्पैथी कार्ड खेलने का क्या कारण है?” यानी Tanya, आप ध्यान क्यों खींचती हैं और ये रोने-धोने का खेल क्यों खेलती हैं?
Tanya ने बताया अपना कारण
Tanya ने कहा कि उन्हें रोने का मन हुआ तो उन्होंने रोया. Salman ने कहा कि वह अक्सर उन चीज़ों पर रोती हैं, जो बाकी लोगों को मामूली लगती हैं. उन्होंने कहा, “जो चीजें बाकी लोगों को मामूली लगती है वो आपके लिए रीजन बन जाती है रोने धोने के लिए.” यह साफ करता है कि Tanya को गेम की समझ है.
Drama और मज़ेदार बातें
सलमान ने तान्या को चेतावनी भी दी कि उनका धमकी वाला रुख असर नहीं डालता. उन्होंने कहा, “ये आप जो धमकी देती हो कि मैं अब कुछ नहीं बोलूंगी… कोई फर्क नहीं पड़ता.” इस तरह Tanya Mittal की लग्ज़री लाइफ, शौक और इमोशनल ड्रामा ने शो में उनका अलग ही अंदाज़ दिखाया.