बिहार छोड़कर मां के साथ लखनऊ शिफ्ट हुए भोजपुरी स्टार Pawan Singh, पहले ही है करोड़ों की प्रॉपर्टी; जानें इस नए घर की कीमत

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि नया आशियाना है. पवन सिंह लखनऊ के पॉश इलाके सुशांत गोल्फ सिटी में 80 लाख रुपये का लग्जरी फ्लैट खरीदकर शिफ्ट हो गए हैं. नए साल पर उन्होंने मां के साथ गृह प्रवेश किया और मंदिर में पूजा-अर्चना कर नई शुरुआत की.;

( Image Source:  X: @ChapraZila )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 2 Jan 2026 12:38 PM IST

Pawan Singh New House: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अक्सर सुर्ख़ियों में रहते है. कभी अपनी हरकतों से तो कभी अपने बयानबाजियों से. अब एक बार फिर सबके चहते पावर स्टार लाइमलाइट में आ गए हैं. लेकिन इस बार वजह थोड़ा हटकर है. दरसअल पवन अब लखनऊ शिफ्ट हो गए हैं और बना लिया अपना यहां खूबसूरत आशियाना. नए साल के मौके पर पवन सिंह अपनी मां के साथ इस नए घर में नजर आए. उन्हें घर से बाहर निकलते हुए देखा गया और उनके साथ एक सुरक्षा गार्ड भी मौजूद था, जो उनकी सेफ्टी का ख्याल रख रहा था.

गृह प्रवेश से पहले पवन सिंह ने मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने अपनी मां के साथ मिलकर भगवान से आशीर्वाद लिया और फिर धूमधाम से नए घर में एंट्री की. यह घर लखनऊ के पॉश इलाके सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित है और काफी लग्जरी है. पवन सिंह की यह नई शुरुआत उनके फैंस के लिए भी खुशी की बात है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

नए आशियाने की कीमत 

अब बात घर इस नए घर की तो रिपोर्ट के मुताबिक, पवन ने लखनऊ के गोल्फ सिटी में फ्लैट ख़रीदा है जिसकी कीमत 80 लाख बताई गई है. वहीं पवन के पास मुंबई में चार फ्लैट हैं. रिपोर्ट मुताबिक, इन फ्लैट्स की कीमत लगभग 5.65 करोड़ रुपये है. आरा में भी पवन का घर जो उनका पैतृक गांव है. इसके अलावा पटना के आशियाना इलाके में दो फ्लैट है जिसमें एक की कीमत 76 लाख है. 

पवन की नेट वर्थ 

पवन सिंह की कुल संपत्ति और नेट वर्थ की बात करें तो वे भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे अमीर सितारों में से एक हैं. उनके चुनावी हलफनामे और रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल नेट वर्थ 16.75 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसमें चल और अचल दोनों तरह की संपत्तियां शामिल हैं. पवन सिंह बिहार के सबसे प्रसिद्ध और सफल कलाकारों में गिने जाते हैं. उनके ज्यादातर गाने सुपरहिट होते हैं, जिससे उन्हें अच्छी कमाई होती है. वे फिल्मों, स्टेज शो, गानों और ब्रांड एंडोर्समेंट से लाखों-करोड़ों कमाते हैं. 

सुपरस्टार को लेकर बड़ा विवाद 

बता दें कि पवन सिंह कुछ समय पहले एक बड़ी मुश्किल में फंस गए थे. उन्हें कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी भरे फोन कॉल आए थे. इन कॉलों में उन्हें चेतावनी दी गई थी कि वे बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ किसी मंच पर न दिखें. खबरों के अनुसार, एक अनजान नंबर से आए इन फोन में कॉल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और साफ-साफ कहा कि सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. इसके अलावा, उनसे पैसे की मांग भी की गई थी. यह घटना दिसंबर 2025 में 'बिग बॉस' 19 के ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले हुई थी, जहां पवन सिंह परफॉर्म करने वाले थे. धमकी के बावजूद पवन सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और फिनाले में सलमान खान के साथ स्टेज पर धमाल मचाया. उनकी टीम ने तुरंत मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी, जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई. 

सिंगर-एक्टर की पर्सनल लाइफ 

पवन सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की हैं. पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी, लेकिन दुर्भाग्य से 2015 में नीलम का निधन हो गया. इसके बाद 2018 में उन्होंने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की. फिलहाल, पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक का कानूनी मामला चल रहा है, जिसमें कई विवाद सामने आ रहे हैं. 

Similar News