2026 की होली में रिलीज होगी 'Pati Patni Aur Woh Do', तीन देवियों के बीच होगा मस्ती और कन्फ्यूजन का तड़का
'पति पत्नी और वो दो' की शूटिंग पूरी करने के बाद आयुष्मान खुराना जल्द ही 'थामा' में दिखाई देंगे. इसके बाद वे दिसंबर 2025 से सूरज बड़जात्या की अगली फैमिली ड्रामा फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. सारा अली खान फिलहाल सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म पर काम कर रही हैं.;
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना एक बार फिर दर्शकों को हंसी और रोमांस से भरपूर मनोरंजन देने के लिए तैयार हैं. इस बार वे निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ की अगली कॉमेडी फिल्म 'पति पत्नी और वो दो' में नज़र आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और वामिका गब्बी लीड रोल में दिखेंगी. यह फिल्म पहले से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. शनिवार को मशहूर फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा करते हुए पोस्टर शेयर किया.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, वामिका गब्बी और रकुल प्रीत सिंह एक साथ नज़र आएंगे #पति_पत्नी_और_वो_दो में. पेश है प्रजापति पांडे की दुनिया, जो अगले साल होली यानी 4 मार्च 2026 (बुधवार) को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.'. यह फिल्म मुदस्सर अज़ीज़ के निर्देशन में बन रही है और भूषण कुमार तथा रेनू रवि चोपड़ा इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर जूनो चोपड़ा हैं.
कहानी और फिल्म से जुड़ी खास बातें
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'पति पत्नी और वो दो' को 2019 में आई हिट फिल्म 'पति पत्नी और वो' का सीक्वल बताया जा रहा है. हालांकि इस बार कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है. पिछली फिल्म में दो महिलाएं मुख्य भूमिकाओं में थी, जबकि इस नई फिल्म में तीन प्रमुख महिला किरदार होंगे. कहानी को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह फिल्म रिश्तों, प्यार और गलतफहमियों के बीच बुनी गई एक मज़ेदार रोमांटिक कॉमेडी होगी. इसमें भरपूर कॉमेडी, रोमांस और कुछ इमोशनल मोमेंट्स भी देखने को मिलेंगे. आयुष्मान खुराना अपने अलग तरह के किरदारों और ह्यूमर से भरी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इसलिए फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और वामिका गब्बी जैसी तीन दमदार एक्ट्रेस का साथ फिल्म को और भी दिलचस्प बनाएगा.
सितारों के आने वाले प्रोजेक्ट्स
'पति पत्नी और वो दो' की शूटिंग पूरी करने के बाद आयुष्मान खुराना जल्द ही 'थामा' में दिखाई देंगे. इसके बाद वे दिसंबर 2025 से सूरज बड़जात्या की अगली फैमिली ड्रामा फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. सारा अली खान फिलहाल सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म पर काम कर रही हैं. रकुल प्रीत सिंह जल्द ही 'दे दे प्यार दे 2' और 'रामायण' में नजर आएंगी. वहीं वामिका गब्बी के पास दो बड़े प्रोजेक्ट हैं — 'जी 2' और 'भूत बांग्ला'. इस तरह, 'पति पत्नी और वो दो' एक स्टार-स्टडेड, रोमांटिक और एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म साबित होने वाली है. आयुष्मान खुराना और उनकी तीन खूबसूरत को-स्टार्स के बीच की केमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक पहले से ही बेताब हैं.