विवादों में आई Param Sundari, फिल्म पर ईसाई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी 'परम सुंदरी' विवादों में फंस गई है. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जहान्वी कपूर लीड रोल में है. फिल्म के सीन पर ईसाई समुदाय ने अपत्ति जताई है और चेतावनी दी है कि अगर फिल्म से सीन नहीं हटाया गया तो वह लगातार इसका विरोध करेंगे.;

( Image Source:  youtube : Maddock Films )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड के बड़े सितारे जहान्वी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म 'परम सुंदरी' इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह इसका प्रमोशन या स्टार कास्ट नहीं, बल्कि एक बड़ा विवाद है. बताया जा रहा है कि फिल्म के एक सीन ने ईसाई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है. दरअसल, यह फिल्म 'स्त्री' और 'छावा' जैसी हिट फिल्मों के निर्माताओं द्वारा बनाई जा रही है. फिल्म के एक सीन में एक चर्च के अंदर छेड़खानी जैसा सीन दिखाया गया है. इस पर आपत्ति जताते हुए एक धार्मिक संगठन ने इसे हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि चर्च ईसाई समुदाय के लिए एक बेहद पवित्र स्थान है, और यहां किसी भी तरह की अभद्र या आपत्तिजनक गतिविधि दिखाना सही नहीं है.

इस मामले में वॉचडॉग फाउंडेशन नाम के संगठन ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC), मुंबई पुलिस, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार को एक पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि अगर इस सीन को फिल्म से नहीं हटाया गया, तो वे सार्वजनिक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है. 

कैथोलिक समुदाय का अपमान 

फाउंडेशन का कहना है कि चर्च को अभद्र सामग्री के मंच के रूप में दिखाना उसकी पवित्रता को ठेस पहुंचता है और कैथोलिक समुदाय की भावनाओं का अनादर करता है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सीन से धार्मिक स्थल की गरिमा और आध्यात्मिक महत्व कमज़ोर होता है. इस मामले पर एडवोकेट गॉडफ्रे पिमेंटा ने भी बयान दिया है. उनका कहना है कि CBFC को फिल्में पास करते समय आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं का भी सम्मान करना चाहिए. 

साउथ वर्सेज नार्थ लव स्टोरी 

फिल्म 'परम सुंदरी', जिसे तुषार जलोटा डायरेक्ट कर रहे हैं, एक साउथ इंडियन लड़की और एक नार्थ इंडियन लड़के की लव स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म का टीज़र आने के बाद लोगों ने इसकी तुलना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से की थी. पहले यह फिल्म पिछले महीने रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 29 अगस्त तक टाल दिया गया है. इस पूरे विवाद पर अभी तक फिल्म निर्माताओं और CBFC की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

Similar News