पैपराजी ने Jaya Bachchan और पूरे परिवार का किया बॉयकॉट, कहा- सेलेब्स ने जो कहा किया गया....इस बार नहीं
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. उन्होंने पपराज़ी पर बेहद तीखा हमला बोला था. जिसके बाद पैपराजी कम्युनिटी ने उन्हें बॉयकॉट करने का फैसला लिया है. इस साल के अंत में जया बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस भी रिलीज होने वाली है ऐसे में पैपराजी कम्युनिटी का यह फैसला बच्चन परिवार पर कितना भारी पड़ेगा.;
दिग्गज एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है उनका हालिया बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पैपराज़ी पर काफी गुस्सा निकाला और कुछ बेहद तीखे शब्द कहे. जिससे पैपराजी कम्युनिटी उनसे काफी नाराज हो चुकी है या यूं कहे तो शायद जया बच्चन यह हरकत इस बार पैपराज़ी की शनशीतलता से पार कर चुकी है. जिसकी वजह से पैपराजी कम्युनिटी ने फैसला लिया है कि बच्चन फैमली को पूरी तरह से बायकॉट करते है.
एक पैपराज़ी ने कहा, 'जया जी ने जो बोला वो बहुत दुखद है. अभी उनके नाती अगस्त्य नंदा की पहली फिल्म 'इक्कीस' आने वाली है. अगर हम पैपराज़ी प्रमोशन के लिए कवरेज करने नहीं गए तो क्या होगा? अमिताभ बच्चन जी हर रविवार अपने घर जलसा के बाहर फैंस से मिलते हैं. वहां कोई बड़ा न्यूज़ चैनल या अख़बार वाला नहीं आता, सिर्फ़ हम पैपराज़ी ही उनकी वीडियो-फोटो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर डालते हैं. किसी की मेहनत को ऐसे नीचा दिखाना और कपड़ों या शक्ल-सूरत देखकर चूहा कहना ठीक नहीं शायद जया जी को लगता है कि हम असली मीडिया नहीं, सिर्फ़ सोशल मीडिया वाले हैं.'
सेलेब्स जो कहते हैं हम वो करते है इस बार नहीं...
मशहूर सेलेब्रिटी फ़ोटोग्राफ़र वरिंदर चावला ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'मैं इस लाइन में कई सालों से हूं. जब भी कोई सेलेब कुछ कहता है, मैं उसकी इज़्ज़त करता हूं. रणबीर कपूर ने कहा था 'राहा को कवर मत करो', हमने मान लिया. रणवीर-दीपिका ने भी अपनी बेटी दुआ के लिए यही कहा था, हमने कभी परेशान नहीं किया. लेकिन जया जी को ये समझना चाहिए कि जिन लोगों को वो टारगेट कर रही हैं, उनमें असली पैपराज़ी के साथ-साथ यूट्यूबर और फैंस भी शामिल होते हैं. किसी को इतनी बुरी बातें नहीं बोलनी चाहिए. मैंने अपने सारे साथियों से कह दिया है कि अब अपना आत्मसम्मान रखो और जया बच्चन का बायकॉट करो.'