पापा ने कहा- छुपकर पोर्न मत बनाओ, पोप बनने का सपना और बन गई Porn Star Sunny Leone; पढ़ें Baby Doll के चर्चित किस्से

सनी लियोनी आज, 13 मई 2025 को, अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 13 मई 1981 को कनाडा के सार्निया, ओंटारियो में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। उनका असली नाम करणजीत कौर वोहरा है. सनी ने अपने करियर की शुरुआत एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से की और 2003 में 'Penthouse Pet of the Year' का खिताब जीता. आइए उनके जन्मदिन अनसुनी कहानी के बारे में जानते हैं...;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 13 May 2025 11:01 AM IST

सनी लियोनी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. 13 मई 1981 को कनाडा में एक भारतीय सिख परिवार में जन्मी सनी का असली नाम करणजीत कौर वोहरा है. सनी ने अपने करियर की शुरुआत एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से की थी और बाद में भारतीय दर्शकों के बीच बिग बॉस रियलिटी शो से लोकप्रियता हासिल की. इसके बाद महेश भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. सनी लियोनी ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन अपनी मेहनत और हिम्मत से उन्होंने एडल्ट स्टार की छवि से बाहर निकलकर एक सफल अभिनेत्री, बिजनेसवुमन और मां के रूप में अपनी पहचान बनाई.

पोप बनने का सपना, पोर्नस्टार बनने की हकीकत!

बहुत कम लोग जानते हैं कि सनी लियोन का बचपन का सपना नन (ईसाई साध्वी) बनने का था. पंजाबी सिख परिवार में जन्मी करनजीत कौर ने एक समय कैथोलिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान खुद को धार्मिक जीवन के लिए तैयार किया था. लेकिन किस्मत ने उन्हें अलग राह दिखाई और वह बाद में पोर्न इंडस्ट्री की सबसे मशहूर स्टार बन गईं.

 

पापा ने खुद कहा- जो करना है छुपकर मत करना!

जब सनी लियोन ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री जॉइन करने का फैसला किया, तो उन्होंने सबसे पहले अपने माता-पिता को बताया. उनके पिता ने हैरान होकर सिर्फ इतना कहा- 'अगर यही करना है तो छुपकर मत करना. कम से कम हमें बताकर करो ताकि हम शर्मिंदा न हों. यह खुलापन ही उनकी हिम्मत बना.

 

पहली जॉब-जर्मन बेकरी में!

पोर्नस्टार बनने से पहले सनी ने एक जर्मन बेकरी में काम किया था. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी. फिर टैक्स एजेंसी और रिटायरमेंट फंड कंपनी में भी काम किया। मॉडलिंग में आने के बाद ही उनकी किस्मत बदली.

महज 21 की उम्र में बनी 'Penthouse Pet of the Year'

सनी लियोन जब 21 साल की थीं, तब मशहूर एडल्ट मैगजीन Penthouse ने उन्हें "Pet of the Year" का खिताब दिया. इसके बाद वह करोड़ों डॉलर की डील साइन करने वाली पहली इंडियन-ओरिजिन एडल्ट स्टार बनीं.

महेश भट्ट ने बिग बॉस में ऑफर दी थी फिल्म!

जब सनी लियोन 2011 में Bigg Boss के घर में थीं, तब महेश भट्ट खुद घर के अंदर गए और उन्हें जिस्म 2 फिल्म का ऑफर दिया. यहीं से उनकी बॉलीवुड जर्नी की शुरुआत हुई, जिसने उनकी इमेज पूरी तरह बदल दी.

Similar News