'पापा हमारे साथ हैं'....ईशा देओल, सनी देओल और अभय देओल हुए Dharmendra के 90वें बर्थडे पर इमोशनल

बॉलीवुड दिग्गज धर्मेंद्र का आज 8 दिसंबर 2025 को 90वां जन्मदिन है. 24 नवंबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कहने वाले लीजेंड को उनके बच्चों ने आज दिल छू लेने वाली श्रद्धांजलि दी है. सबसे पहले ईशा देओल ने सुबह-सुबह अपने प्यारे पापा के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'चाहे स्वर्ग हो या धरती, हम एक हैं पापा.' उन्होंने पापा की गर्म झप्पी, मजबूत हाथ और प्यार भरी आवाज़ की याद करते हुए बताया कि वह हर पल उन्हें बहुत मिस करती हैं.;

( Image Source:  Instagram : iamsunnydeol )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 8 Dec 2025 10:53 AM IST

ईशा देओल ने अपने प्यारे पिता और दिग्गज स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) की बर्थ एनिवर्सरी पर सबसे पहले उन्हें दिल छू लेने वाली श्रद्धांजलि दी. इसके कुछ घंटे बाद ही उनके बड़े भाई सनी देओल ने भी इंस्टाग्राम पर एक बहुत इमोशनल पोस्ट शेयर की और अपने पापा को याद किया. सनी ने एक छोटा-सा पुराना वीडियो डाला, जिसमें वह और उनके पापा किसी हिल स्टेशन की यात्रा पर साथ हैं. उस प्यारे से पल में सनी पापा से प्यार भरी आवाज़ में पूछते हैं, 'पापा, मज़ा आ रहा है ना?' धर्मेंद्र जी मुस्कुराते हुए बहुत प्यार से जवाब देते हैं, 'बहुत मज़ा आ रहा है बेटा.' फिर सनी धीरे से कहते हैं, 'बहुत सुंदर है.'

वीडियो के साथ सनी ने बहुत सादा मगर दिल को छूने वाला कैप्शन लिखा, 'आज मेरे पापा का जन्मदिन है. पापा हमारे साथ ही हैं लव यू पापा....मिस यू.' ईशा देओल ने भी आज सुबह अपने पापा के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की और बहुत इमोशनल मैसेज लिखा  उन्होंने कहा, 'मेरे सबसे प्यारे पापा के लिए… हमारा रिश्ता, हमारा बंधन सबसे मजबूत है. हम जिंदगी भर, हर जन्म में, हर लोक में और उससे भी आगे हमेशा साथ रहेंगे. चाहे स्वर्ग हो या धरती, हम एक ही हैं पापा.' 

हम सब साथ रहे

उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें पापा की बहुत याद आती है. उनकी गर्म और सुरक्षित झप्पी, जो सबसे नरम कंबल जैसी लगती थी, उनके कोमल मगर मजबूत हाथ पकड़ना, और उनकी आवाज़ में जब वह 'ईशा' पुकारते थे तो उसके बाद घंटों हंसी-मज़ाक, बातें और शायरी चलती रहती थी.  ईशा ने बताया कि पापा का सबसे प्यारा मैसेज हमेशा यही था, 'हमेशा विनम्र रहो, खुश रहो, स्वस्थ रहो और मजबूत रहो.' 

अभय देओल भी हुए इमोशनल 

इसके अलावा उनके भतीजे और एक्टर अभय देओल ने भी इंस्टाग्राम पर एक बहुत खूबसूरत पोस्ट डाली. उन्होंने अपनी बचपन की एक पुरानी और अनमोल तस्वीर शेयर की, जिसमें वह उदास थे और धर्मेंद्र जी ने उन्हें गोद में उठाया, बुलाया और कहा, 'रोशनी की तरफ देखो.'अभय ने लिखा कि जब उनका समय आएगा तो वह फिर से अपने नाना से यही बात सुनना चाहते हैं. 

90वां जन्मदिन

बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं रहे. उनका निधन 24 नवंबर 2025 को हुआ था. आज 8 दिसंबर को उनका 90वां जन्मदिन है. वह सनी देओल, बॉबी देओल के पिता और ईशा देओल, अहाना देओल के प्यारे पापा है. पिछले महीने उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी और उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन बाद उन्हें घर लाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने अपने घर पर ही आखिरी सांस ली.आज पूरा देओल परिवार और उनके चाहने वाले बहुत इमाेशनल हैं और प्यार भरी यादों के साथ उन्हें याद कर रहे हैं. 

Similar News