Rang Daaro वीडियो एल्बम से Aashi Tripathi का डेब्यू, बेटी के लिए प्राउड फील कर रहे Pankaj Tripathi

मिर्जापुर फेम पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने म्यूजिक वीडियो 'रंग दारो' से अपनी शुरुआत की है. अब बेटी को पहली बार स्क्रीन पर देखकर पंकज और उनकी पत्नी मृदला त्रिपाठी इमोशनल हो गई है. उन्होंने इंडस्ट्री की ओर अपनी बेटी के बढ़ते कदम की सराहना की है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड के मल्टीटेलेंट एक्टर पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने को तैयार है. जिसके बाद पंकज खुद को एक प्राउड पिता फील कर रहे हैं. आशी त्रिपाठी ने अब म्यूजिक वीडियो रंग दारो से अपनी शुरुआत की है, और पंकज इसे लेकर बहुत इमोशनल हैं. इस न्यू एल्बम 'रंग दारो' को मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनाराय ने गाया है, जिसे अभिनव आर कौशिक ने कम्पोज़ किया है. यह रोमांटिक राग है जो प्रेम और कला के सार को खूबसूरती से दर्शाता है.

मुंबई के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही आशी का सपना अपने पिता की तरह ही एक एक्ट्रेस बनने का है. जब म्यूजिशियन अभिनव आर कौशिक को 'रंग दारो' के म्यूजिक वीडियो को ऑफर करने से पहले आशी की मां और पंकज की पत्नी मृदला त्रिपाठी से कॉन्टैक्ट किया उन्होंने पंकज से इस बारें बात कि और बिना देर किए इस प्रोजेक्ट के लिए हां कर दिया क्योंकि वह खुद भी अपनी बेटी को इस इंडस्ट्री में एक उभरते सितारे के तौर पर देखना चाहते है.

Full View

फैंस को पसंद आ रहा है सॉन्ग

जार पिक्चर्स द्वारा जारी खूबसूरती से फिल्माए गए वीडियो में आशी बेहद सुंदर लग रही है. हमेशा पैपराजी और सुर्ख़ियों से दूर रहने वाली आशी अपने न्यू सॉन्ग से खूब लाइमलाइट बटोर रही है. इस गाने को देखने के फैंस इस गाने के फैन हो गए हैं. सभी यह गाना खूब पसंद आ रहा है. कई यूजर्स का कहना का है कि बॉलीवुड में ऐसे गाने बनने की जरूरत है. 

क्या रहा पंकज और मृदला का रिएक्शन 

न्यूज 18 के मुताबिक मरीजापुर स्टार ने कहा, 'आशी को स्क्रीन पर देखना एक इमोशनल और प्राउड मोमेंट है. उसे हमेशा से परफॉर्मिंग और आर्ट्स का शौका रहा है. गाने में उसके नेचुरल एक्सप्रेशन देखना वाकई कमाल का था. यह उसके करियर का पहला कदम है अगर वह ऐसा ही अच्छा करती रही तो, वह जरूर आगे बढ़ेगी.' वहीं मृदला ने कहा, 'जब यह मौका आया तो मैं स्योर करना चाहती थी कि आशी कुछ ऐसा करें आर्टिस्टिक सेंसिबिलिटीज़ से भरपूर हो. 'रंग डालो' एक खूबसूरत प्रोजेक्ट है जिसके जरिए हमारी बेटी इंडस्ट्री में एक नया रास्ता तलाश करने के लिए तैयार है.' 

Similar News