Pankaj Tripathi ने प्रयागराज महाकुंभ में किया स्नान, शेयर किया अपना आध्यात्मिक अनुभव

इस पावन आयोजन का हिस्सा बनकर पंकज बेहद खुश हैं उन्होंने अपना अनुभव भी शेयर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह इस आधयात्मिक माहौल में आकर बेहद अच्छा महसूस कर रहे हैं. इस दौरान उनकी पत्नी मृदुला भी उनके साथ नजर आईं.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 9 Feb 2025 8:43 AM IST

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ लाखों लोगों की आस्था और भक्ति केंद्र बन गया है. त्रिवेणी संगम में स्न्नान करने के लिए आम लोगों के मुकाबले ही उतने तमाम फ़िल्मी सितारे पहुंच रहे हैं. अब राजकुमार राव और पत्रलेखा के बाद वहां बॉलीवुड स्टार पंकज त्रिपाठी भी शनिवार को प्रयागराज के महाकुंभ गंगा स्नान करने को पहुंचे. 

इस पावन आयोजन का हिस्सा बनकर पंकज बेहद खुश हैं उन्होंने अपना अनुभव भी शेयर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह इस आधयात्मिक माहौल में आकर बेहद अच्छा महसूस कर रहे हैं. इस दौरान उनकी पत्नी मृदुला भी उनके साथ नजर आईं. एक्टर ने एएनआई को बताय कि यहां का माहौल बहुत आध्यात्मिक है. मुझे बहुत खुशी हो रही है क्योंकि मुझे त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने का मौका मिला. गैंग्स ऑफ वासेपुर के स्टार को बच्चों के साथ तस्वीरें और सेल्फी लेते भी देखा गया.'

नीना गुप्ता भी आईं 

इससे पहले शुक्रवार को दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने महाकुंभ का दौरा किया और इस भव्य आध्यात्मिक समागम के प्रति अपनी श्रद्धा और तारीफ व्यक्त की. नीना ने कुंभ मेले की अपनी यात्रा को एक 'अद्वितीय अनुभव' बताया और कहा कि यह सालों से उनकी विश लिस्ट में था. नीना गुप्ता ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मैं सालों से यहां आना चाहती थी... यह एक अनूठा अनुभव था... आखिरकार, मैंने आज डुबकी लगाई।' उन्होंने कहा, 'यहां का माहौल अद्भुत है. मैंने अपने जीवन में इससे बड़ी भीड़ कभी नहीं देखी... मैं सरकार द्वारा इतने बड़े कार्यक्रम के आयोजन से बहुत प्रभावित हूं.'

कब तक रहेगा महाकुंभ

पौष पूर्णिमा (13 जनवरी 2025) से शुरू होने वाला महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जो दुनिया भर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा. इस आयोजन में पहले ही देश और दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु आ चुके हैं और उम्मीद है कि इसमें उपस्थिति और भागीदारी के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे.

Similar News