'फुलेरा आना वहां मोमेंट बनाएंगे,' जल्द आ रहा है Panchayat 4, सचिव जी ने किया एलान

सचिव ची दोबारा से वापसी करने जा रहे हैं. इस बार वह फुलेरा में जमकर मोमेंट बनाएंगे. तीसरे सीजन की सक्सेस के बाद मेकर्स चौथा सीजन लेकर आ रहे हैं. अमेजन प्राइम वीडियो ने एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें कई नए चेहरे हैं.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 3 April 2025 3:46 PM IST

साल 2020 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर पंचायत वेब सीरीज आई थी. इस कॉमेडी-ड्रामा ने पहले सीजन से ही ऑडियंस का दिल जीत लिया था. जहां हर एक्टर के कैरेक्टर को जमकर सराहा गया था. पहले सीजन की ग्रैंड सक्सेस के बाद 2022 में पंचायत का दूसरा सीजन रिलीज हुआ, जिसे देख दोबारा लोग खुश हुए. फिर अगले साल तीसरा सीजन आया, जिसे दर्शक और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया.

टीवीएफ की सबसे फेमस वेब सीरीज पंचायत के फैंस के लिए खुशखबरी है. पंचायत सीजन 4 का प्रीमियर 2 जुलाई, 2025 को होने वाला है.  इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, संविका, फैजल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे कई स्टार्स ने काम किया है.

'फुलेरा आना वहां मोमेंट बनाएंगे'

इस रिलीज के बारे में बताने के लिए प्राइम वीडियो ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें जितेंद्र कुमार, जिया मानेक. दर्शन मगदम है. जहां दर्शन मगदुम पचांयत हटाओ, नौकरी बचाओ गाना गाते हैं, वहीं पीछे से भूपेंदर जोगी अपना नाम लेता है और जिया मानेक किताबे धोती नजर आती है.

पंचायत एक फेमस कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है. यह एक इंजीनियर की कहानी है, जिसकी उत्तर प्रदेश के फुलेरा नाम के एक गांव में सचिव के तौर पर नौकरी लग जाती है. इस सीरीज के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं, जिसे जनता ने खूब प्यार दिया है. इस सीरीज के गाने से लेकर डायलॉग तक बेहद फेमस हुए. आज भी लोग इन पर जमकर मीम बनाते हैं. लौकी से लेकर देख रहा है बिनोद तक.. पंचायत सीरीज ने लोगों को जमकर मीम मैटिरियल दिया है. वहीं, 'ये राजा जी एकरे त रहल' गाना खूब वायरल हुआ, जिसे आज भी लोग गुनगुनाते हैं. 

Similar News