पाकिस्तानी हारे तो पलट के आता है... सीज़फायर उल्लंघन के बाद लक्ष्य फिल्म से ओम पुरी का डायलॉग हुआ सच

पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी के दौरान बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग वायरल हो रहे हैं. जहां पहले मैं हूं न और अब लक्ष्य फिल्म ने पाकिस्तान की हकीकत कई सालों पहले ही बता दी थी. लक्ष्य फिल्म में ओम पुरी ने बता दिया था कि अगर पाकिस्तान हारेगा, तो वापस वार जरूर करेगा.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 11 May 2025 4:48 PM IST

सीज़फायर को लेकर सहमति होने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने अपना असली चेहरा दिखाया और सीमा पर संघर्षविराम तोड़ दिया. जहां पाक ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान ने ड्रोन भेजे, जिससे माहौल फिर से बिगड़ गया. पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी के दौरान बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग वायरल हो रहे हैं.

जहां पहले मैं हूं न और अब लक्ष्य फिल्म ने पाकिस्तान की हकीकत कई सालों पहले ही बता दी थी. लक्ष्य फिल्म में ओम पुरी ने बता दिया था कि अगर पाकिस्तान हारेगा, तो वापस वार जरूर करेगा.

पाकिस्तानी हारे तो पलट

इस फिल्म में ओमपुरी ने आर्मी अधिकारी मेजर प्रीतम सिंह का किरदार निभाया है, जहां वह ऋतिक रोशन को समझाते हैं कि 'मुझे उन लोगों का तजुर्बा है, पाकिस्तानी हारे तो पलट के एक बार फिर आता है. अगर जीत जाओ तो फ़ौरन लापरवाह नहीं हो जाना.' ऋतिक रोशन का किरदार करण शेरगिल इसका जवाब देता है याद रखूंगा.'

लोगों के रिएक्शन

यह क्लिप जमकर वायरल हो रही है. जहां एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा कि ' पाकिस्तान जैसे सांप पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए.' वहीं, दूसरे ने कहा ' रील डायलॉग, लेकिन रियल मैसेज.' एक दूसरे यूजर ने लिखा 'युद्धविराम ठीक है, लेकिन ओम पुरी के शब्दों को नहीं भूलना.'

सुनील शेट्टी ने भी बताई थी सच्चाई

इस ही तरह फिल्म मैं हू न में भी सुनील शेट्टी ने पाकिस्तान की असलियत बताई थी. जहां उन्होंने एक डायलॉग में कहा था ''पाकिस्तान के साथ दोस्ती नहीं होगी, राम...सिर्फ जंग होगी. हर एक फैसला पाकिस्तान की बर्बादी होगा. तभी शायद उन हाथों से खून के दाग मिटेंगे. हज़ारों सिपाहियों का खून और मेरे बेटे का भी, जिसे इस जंग से कोई लेना-देना नहीं था. फिर भी, क्यों मारा उसे पाकिस्तानियों ने'

Similar News