Amazon Prime पर रिलीज हुआ Paatal Lok Season 2, हाथीराम पहुंचे नगालैंड, शो में दिखे नए चेहरे

Paatal Lok Season रिलीज हो चुका है. जहां एक बार फिर से जयदीप अहलावत ने हाथीराम चौधरी के किरदार को बखूबी निभाया है. इस बार हाथीराम नगालैंड पहुंच चुके हैं, जहां वह एक हाई-प्रोफाइल कहानी की बारीकी से तहकीकात करेंगे.;

( Image Source:  Instagram/primevideoin )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 Jan 2025 10:39 AM IST

पाताल लोक का सीजन 2 रिलीज हो चुका है. जहां इस वेब सीरीज के पहले सीजन की शुरुआत एक न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ की हत्या की साजिश के पर्दाफाश से होती है. वहीं, दूसरे सीजन की शुरुआत एक खौफनाक हत्या से होती है. लेकिन दोनों सीजन के बीच सिर्फ खूनी शुरुआत ही एकमात्र अंतर नहीं है. पाताल लोक के दूसरे सीजन की कहानी एक अलग दुनिया में सेट है.

इंस्पेक्टर हाथीराम भारत के एक ऐसे कोने में घुसते हैं, जिसके बारे में उन्हें बहुत कम जानकारी है. वह थके हुए हैं, लेकिन हमेशा की तरह दृढ़ इच्छाशक्ति वाले हैं. साथ ही, इमरान अंसारी (इश्वाक सिंह), जो अब एक असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस हैं और जिन पर एक हाई-प्रोफाइल और संदिग्ध नगालैंड के बिजनेस मैन-राजनेता की सनसनीखेज हत्या की जांच करने का आरोप है. अपनी आंखें और दिमाग खोलकर गहराई में उतरते हैं. इस बार शो में आपको कुछ नए चेहरे देखने को भी मिलेंगे.

शो में दिखेंगे नए चेहरे

पाताल लोक को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसका सीजन 2 रिलीज हो गया है. 8 एपिसोड की इस सीरीज की कहानी काफी दमदार है. जहां दोबारा से हाथीराम हाई-प्रोफाइल केस की जांच करेंगे. वहीं इस बार शो में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे. जाहनु बरुआ, नागेश कुकुनूर और तिलोत्तमा शोम सीजन 2 के नए कलाकार हैं. इसके अलावा, गुल पनाग, इश्वाक सिंह और हाथी जयदीप अहलावत दोबारा से वापसी करेंगे.

5 साल बाद क्यों रिलीज हुआ नया सीजन?

अपने एक इंटरव्यू में सुदीप शर्मा ने बताया कि  "पहले सीजन को बनाने में चार साल लगे थे. स्वाभाविक रूप से दूसरे सीजन में भी उतना ही समय लगना चाहिए. साथ ही, कोविड ने बीच के दो साल ले लिए और नागालैंड में शूटिंग का समय बहुत कम है. बाकी समय वहां बारिश होती है. नागालैंड में शूटिंग के लिए कोई बुनियादी ढांचा भी नहीं था, इसलिए हमें सब कुछ शुरू से ही बनाना पड़ा."

Similar News