उम्रदराज हीरो रात में बुलाते थे....निर्माता दबाव डालते थे! Mallika Sherawat का खुलासा, समझौता न करने पर गंवाई फिल्में

बॉलीवुड में उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया, जैसे फिरोज खान, नाना पाटेकर, अनिल कपूर और अक्षय कुमार. उन्होंने लीड एक्ट्रेस के साथ कॉम्पिटिशन की और एक समय पर बॉलीवुड की सबसे हॉट और चर्चित हीरोइन मानी जाती थी. मल्लिका की बोल्डनेस उनकी पहचान बन गई थी.;

( Image Source:  Instagram : mallikasherawat )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

मल्लिका शेरावत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत से ही एक बोल्ड, आत्मविश्वासी और अलग पहचान बना ली थी. साल 2003 में आई उनकी पहली फिल्म 'ख्वाहिश' एक रोमांटिक ड्रामा थी, जिसमें प्यार, शादी और रिश्तों के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया था. इस फिल्म में मल्लिका के बेबाक अंदाज़, खुलकर दिए गए सीन्स और खुले विचारों वाले किरदार ने दर्शकों का खास ध्यान खींचा. उनकी यह छवि लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रही. 

हाल ही में मल्लिका शेरावत ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े और नामी-गिरामी एक्टर उन्हें देर रात फोन करते थे. यह फोन सिर्फ़ बातचीत के लिए नहीं होते थे, बल्कि इसके पीछे एक तरह का दबाव और निजी मुलाकात का इशारा छिपा होता था. मल्लिका का कहना है कि यह सिर्फ़ उनके साथ ही नहीं, बल्कि कई एक्ट्रेस के साथ होता है.

निर्माता और एक्टर्स दबाव डालते हैं 

फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मुद्दा लंबे समय से मौजूद है, कई एक्ट्रेस खुले तौर पर मान चुकी हैं कि यहां कुछ प्रभावशाली लोग फिल्म के ऑफर देने के बदले अपनी निजी इच्छाएं पूरी करवाने की कोशिश करते हैं, यंग और नई एक्ट्रेस पर अक्सर उम्रदराज़ पुरुष कलाकार और निर्माता दबाव डालते हैं. मल्लिका शेरावत ने भी इस सच्चाई को दोहराते हुए कहा कि कुछ 'ए-लिस्ट' हीरो उन्हें रात में मिलने के लिए ज़बरदस्ती बुलाने की कोशिश करते थे. 

जो स्क्रीन पर होता है वो असल में नहीं...

उन्होंने इमोशनल होकर यह भी बताया कि उन्होंने कभी इस तरह के समझौते नहीं किए, और यही वजह थी कि उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा. मल्लिका का कहना था, 'मैंने क्यों जाना था किसी के बुलाने पर? सिर्फ़ इसलिए कि मैंने फिल्मों में बोल्ड सीन किए हैं, क्या इसका मतलब यह है कि मैं असल जिंदगी में भी वैसे ही व्यवहार करूं? लोग अक्सर यह ग़लत समझ लेते हैं कि स्क्रीन पर दिखाई जाने वाली इमेज ही असली जिंदगी का चेहरा होती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.'

एक्ट्रेस बोल्ड में से एक हैं मलिक्का 

बॉलीवुड में उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया, जैसे फिरोज खान, नाना पाटेकर, अनिल कपूर और अक्षय कुमार. उन्होंने लीड एक्ट्रेस के साथ कॉम्पिटिशन की और एक समय पर बॉलीवुड की सबसे हॉट और चर्चित हीरोइन मानी जाती थी. मल्लिका की बोल्डनेस उनकी पहचान बन गई थी. अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए मल्लिका ने भारत से बाहर भी काम किया और हॉलीवुड फिल्मों में भी कदम रखा. वह हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रही कभी अपनी फिल्मों के कारण, तो कभी अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों की वजह से. कई बार उनके नाम का लिंक-अप बड़े हीरो के साथ जोड़ा गया, लेकिन उन्होंने इन अफवाहों को लेकर कभी खुलकर हामी नहीं भरी. आजकल मल्लिका फिल्मी दुनिया से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं और ज़्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताती हैं. हालांकि, उनके पुराने इंटरव्यू और बयानों के कारण वह आज भी चर्चा में आ जाती हैं. 

Similar News