Begin typing your search...

समय आने पर पूरा पैसा...8 साल पुराने 60 करोड़ के घोटाले में फंसे Raj Kundara और Shilpa Shetty ने तोड़ी चुप्पी

इस मामले की जांच अब मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है. वे पैसों के लेन-देन, समझौतों और कथित फंड के दुरुपयोग की बारीकी से जांच कर रहे हैं. वकील का आरोप है कि यह पूरा मामला केवल उनके मुवक्किलों की छवि धूमिल करने के इरादे से खड़ा किया गया है

समय आने पर पूरा पैसा...8 साल पुराने 60 करोड़ के घोटाले में फंसे Raj Kundara और Shilpa Shetty ने तोड़ी चुप्पी
X
( Image Source:  Instagram : theshilpashetty )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 Aug 2025 12:48 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति, बिज़नेसमैन राज कुंद्रा एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. उन पर एक कारोबारी से 60 करोड़ रुपये से ज़्यादा की धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगा है. यह मामला सामने आया है एएनआई की रिपोर्ट के जरिए. शिकायत करने वाले का नाम है दीपक कोठारी, जो लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर हैं.दीपक का कहना है कि ये पूरा मामला साल 2015 से 2023 के बीच हुआ. उनका आरोप है कि शिल्पा और राज ने अपने बिज़नेस को बढ़ाने के नाम पर उनसे भारी-भरकम रकम ली, लेकिन इस पैसे का इस्तेमाल उन्होंने निजी खर्चों के लिए कर लिया.

दीपक के मुताबिक, साल 2015 में शिल्पा और राज ने एक मध्यस्थ (मिडलमैन) के ज़रिए उनसे अपनी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के लिए 75 करोड़ रुपये का लोन मांगा. यह कंपनी लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स को प्रमोट करती थी और एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म भी चलाती थी. उस समय लोन पर 12% ब्याज देने की बात हुई थी. लेकिन बाद में, उन्होंने लोन की बजाय दीपक से यह रकम इन्वेस्टमेंट के रूप में देने को कहा. साथ ही वादा किया कि हर महीने उन्हें तय रिटर्न मिलेगा और समय आने पर पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा.

न रिटर्न मिला न मूलधन

दीपक का दावा है कि उन्होंने भरोसा करके अप्रैल 2015 में 31.95 करोड़ रुपये और फिर सितंबर 2015 में 28.53 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. यह रकम बेस्ट डील टीवी के बैंक अकाउंट में गई. लेकिन, समय बीतने के बावजूद न तो उन्हें रिटर्न मिला और न ही मूलधन वापस किया गया. कई बार कोशिश करने के बाद भी पैसे वापस नहीं मिले. अब दीपक का कहना है कि इस पैसे का शिल्पा और राज ने ईमानदारी से इस्तेमाल करने के बजाय निजी फायदे के लिए उपयोग किया.

शिल्पा और राज ने आरोपों को किया ख़ारिज

इस मामले की जांच अब मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है. वे पैसों के लेन-देन, समझौतों और कथित फंड के दुरुपयोग की बारीकी से जांच कर रहे हैं. दूसरी ओर, शिल्पा और राज की तरफ से उनके वकील प्रशांत पाटिल ने मीडिया को बयान दिया है. बयान में कहा गया, 'मेरे क्लाइंट्स को मीडिया के कुछ हिस्सों से पता चला है कि उनके खिलाफ मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा में एक मामला दर्ज हुआ है. सबसे पहले, मेरे क्लाइंट्स अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं. यह मामला पूरी तरह दीवानी (सिविल) प्रकृति का है, और इस पर NCLT मुंबई ने 4 अक्टूबर 2024 को पहले ही फैसला सुना दिया है.'

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील ने आरोपों पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह मामला कोई नया नहीं, बल्कि कई साल पुराना लेन-देन है. उनके मुताबिक, इस सौदे के चलते कंपनी आर्थिक तंगी में फंस गई और मामला एनसीएलटी में लंबी कानूनी लड़ाई तक पहुंचा. वकील ने साफ किया कि यह पूरी तरह से इक्विटी निवेश का मामला है, इसमें किसी तरह की आपराधिक गतिविधि शामिल नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि कंपनी के चार्टर्ड अकाउंटेंट अब तक 15 से अधिक बार पुलिस स्टेशन जाकर सभी जरूरी सबूत, डिटेल्ड कैश फ्लो रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज जमा कर चुके हैं. वकील का आरोप है कि यह पूरा मामला केवल उनके मुवक्किलों की छवि धूमिल करने के इरादे से खड़ा किया गया है उन्होंने इसे निराधार बताते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

bollywood
अगला लेख