Dream Girl 2 के मेकर्स ने तोड़ा था Nushrratt Bharuccha का दिल, Ananya Panday की कास्टिंग से हुई थी हर्ट
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने शेयर किया है कि उन्हें उस काफी बुरा लगा था जब उनकी जगह ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे को कास्ट कर लिया गया था. नुसरत ने जिन्हें 'प्यार का पंचनामा' (2011) और इसके सीक्वल (2015) जैसी रोमांटिक कॉमेडी के लिए जाना है. वह 11 अप्रैल, 2025 को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई सीक्वल, 'छोरी' 2, हाल ही में चर्चा का केंद्र बनी हैं.;
हाल ही में नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharucch) ने अपने एक इंटरव्यू में शेयर किया कि कैसे साल 2023 में आई 'ड्रीम गर्ल' 2 में उनकी जगह अनन्या पांडेय को कास्ट करने पर उन्हें काफी निराशा हुई थी. जबकि साल 2019 में हिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था. हालांकि जब 'ड्रीम गर्ल' 2 आई तो एक्ट्रेस ने खुद को इस प्रोजेक्ट से बाहर पाया और वह इस काफी समय तक मेकर्स के इस फैसले से परेशान रही.
अब हाल ही में एक चैट में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कितन हर्ट हुआ था वह ड्रीम गर्ल 2 का हिस्सा नहीं थी. उन्होंने नयनदीप रक्षित से कहा, 'मुझे तब और भी दुख हुआ जब मैं अपने सीक्वल का भी हिस्सा नहीं थी. बाकी सभी एक्टर्स एक जैसे थे, सिवाय एक लड़की के, जो मुझे अच्छा नहीं लगा, दोस्तों? यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.. ठीक है, नो प्रॉब्लम.'
उन्हें मैं नहीं चाहिए थी
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए लड़ाई लड़ी, तो उन्होंने कहा, 'नहीं, नयन...मैं आपके साथ ईमानदार रहूंगी. मैं किसी ऐसी चीज़ के लिए नहीं लड़ सकती जिसके बारे में मुझे पता है कि वह किसी भी तरह से बदलने वाली नहीं है, जहां मुझे पता है कि कोई और कास्ट किया जा चुका है तो ... मैं क्या लड़ूं, या मैं उनसे क्या कहने जाऊं कि आपने मुझे कास्ट क्यों नहीं किया?. उन्हें मैं नहीं चाहिए थी यहीं रियलिटी है और बात यहीं खत्म हो जाती है. आखिरकार, यह किसी व्यक्ति द्वारा किया जाने वाला चुनाव है. मैं आपकी पसंद पर सवाल नहीं उठा सकती.'
आयुष्मान ने किया था अनन्या को कास्ट
इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में आयुष्मान खुराना ने नुसरत भरुचा की जगह अनन्या पांडे को लेने के बारे में बात की थी. आयुष्मान ने कहा, 'यह ड्रीम गर्ल का ऑर्गेनिक सीक्वल है. हमें एक अलग फिल्म के लिए कास्ट करना था और अनन्या इस रोल में फिट बैठीं. मुझे लगता है कि वह बहुत ही शानदार हैं और फिल्म में वैल्यू जोड़ती हैं. जिस तरह से उन्होंने फिल्म में मथुरा का लहजा अपनाया है, वह काबिले तारीफ है. उनके साथ काम करना मजेदार रहा और मैं भविष्य में भी उनके साथ काम करना पसंद करूंगा.'
छोरी' 2 से बटोर रही हैं चर्चा
नुशरत ने जिन्हें 'प्यार का पंचनामा' (2011) और इसके सीक्वल (2015) जैसी रोमांटिक कॉमेडी के लिए जाना है. हॉरर फिल्म 'छोरी' (2021) से उनके करियर ने एक ट्रनिंग मोड़ लिया. जिसके लिए उनके काफी सराहा गया था. साल 2024 में आई 'अकेली' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और अब वह 11 अप्रैल, 2025 को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई सीक्वल, 'छोरी' 2, हाल ही में चर्चा का केंद्र बनी हैं. जिसमें उनके साथ सोहा अली खान दिखाई दे रही हैं.