Nupur Sanon-Stebin Ben Engaged: नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने की सगाई, यॉट पर हुआ रोमांटिक प्रपोजल

नूपुर सानोन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन ने आखिरकार अपनी सगाई की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. नूपुर ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. यह खास सगाई एक खूबसूरत याच पर हुई.;

( Image Source:  Instagram: nupursanon )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 3 Jan 2026 2:06 PM IST

Nupur Sanon-Stebin Ben Engaged : नूपुर सानोन (Nupur Sanon) ने सिंगर स्टेबिन बेन से अपनी सगाई की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. यह खबर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. एक्ट्रेस नूपुर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही इमोशनल और प्यारी पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने इस खुशखबरी को सभी के साथ शेयर किया. इस पोस्ट में फैंस को उस खास प्रपोजल के शानदार पलों की झलक मिली और उसके बाद के प्यारे, निजी पलों की भी तस्वीरें दिखाई गईं. 

प्यार से भरी इन तस्वीरों से लेकर परिवार की खुशी तक, पूरी पोस्ट उस खास दिन की खुशी को बहुत अच्छे से दिखाती है. नूपुर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें कई फोटो में वह अपनी खूबसूरत सगाई की अंगूठी को प्रॉडली फ्लॉन्ट कर रही हैं. कुछ अन्य तस्वीरों में नूपुर और स्टेबिन एक-दूसरे को प्यार से गले लगा रहे हैं और उस पल की खुशी में पूरी तरह डूबे हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो बंच की सबसे प्यारी तस्वीरों में से एक है जिसमें कृति सानोन अपनी बहन नूपुर और स्टेबिन को कसकर गले लगा रही हैं. इसमें बहन का प्यार और स्वीकृति साफ झलक रही है. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

देखें सगाई की खास तस्वीरें 

1-एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर है जिसमें सगाई के ठीक बाद यह कपल नूपुर के माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात कर रहा है. इससे पूरा प्रपोजल और भी ज्यादा दिल को छूने वाला बन गया है. 

Instagram: nupursanon

2-ये ड्रीमी प्रपोजल एक खूबसूरत से व्यू के साथ याच में हुआ, जिसने इस मौके को किसी परी कथा जैसा बना दिया. वहां 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' लिखा हुआ एक बड़ा सा होर्डिंग लगा था, जो पूरे माहौल को रोमांटिक फिल्म के सीन जैसा बना रहा था.

Instagram: nupursanon

3-इस खास पल के लिए नूपुर ने एक प्यारी फूलों वाली ड्रेस पहनी थी, जो बहुत सुंदर और अट्रैक्टिव लग रही थी. वहीं स्टेबिन बेन नीले सूट में बेहद हैंडसम दिख रहे थे. 

Instagram: nupursanon

4-नूपुर का कैप्शन और ये तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो गईं. फैंस, दोस्तों और सेलेब्रिटीज ने कमेंट सेक्शन में ढेर सारी बधाइयां और प्यार भरे मैसेज भेजे.

Instagram: nupursanon

नूपुर सानोन और स्टेबिन बेन का रिश्ता 

नूपुर सानोन और स्टेबिन बेन के बीच 2023 से ही प्यार की अफवाहें चल रही थी. लोग इन्हें अक्सर साथ में देखते थे, खासकर परिवार के कार्यक्रमों और पार्टियों में. स्टेबिन पिछले कुछ सालों से कृति सानोन की सोशल मीडिया पोस्ट्स और स्टोरीज में भी नजर आते रहे हैं. इतनी चर्चाओं के बावजूद इस कपल ने कभी अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की. पहले की कुछ खबरों में कहा गया था कि ये दोनों उदयपुर में शादी करने की योजना बना रहे हैं. 

Instagram: nupursanon

अफवाहों पर फुल स्टॉप

अब इस सगाई की घोषणा के साथ नूपुर और स्टेबिन ने सभी अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है और अपनी लव स्टोरी के एक नए और सुंदर चैप्टर की शुरुआत कर दी है. फैंस और बॉलीवुड के दोस्तों ने इस कपल पर खूब प्यार लुटाया है. यह सगाई हाल के दिनों की सबसे दिल छूने वाली सेलिब्रिटी खबरों में से एक बन गई है.

Similar News