अब हम पति-पत्नी हुए... Hina Khan ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Rocky Jaiswal से रचाई शादी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट शुरू हुई हिना खान और रॉकी जैसवाल की लव स्टोरी को एक नया पड़ाव मिल गया. दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली और अब शादी की तस्वीरें शेयर की है. जिसमें उनकी ड्रीमी वेडिंग की खास झलक देखने को मिल रही है. उनके फैंस और अन्य सेलेब्स हिना की शादी से हैरान रह गए है. लेकिन अब उन्हें बधाई पर बधाई मिल रही है.;

( Image Source:  Instagram : realhinakhan )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 4 Jun 2025 6:36 PM IST

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉन्गटाइम पार्टनर रॉकी जायसवाल से एक निजी और बेहद सादे तरह शादी शादी के बंधन में बंध गए हैं. यह कपल पिछले 13 सालों से रिलेशनशिप में था, और अब इस रिश्ते को एक खूबसूरत नाम दे दिया है.. पति-पत्नी. हिना खान ने अपनी शादी की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं, जिसमें वे और रॉकी बेहद सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज़ में नजर आ रहे हैं.

तस्वीरों के साथ हिना ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा, 'दो अलग-अलग दुनिया से, हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया. हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल जुड़ गए, जिससे पिछले जन्मों का बंधन बन गया, हम अपना घर हैं, हमारी रोशनी हैं, हमारी आशा हैं और साथ में, हम सभी बाधाओं को पार करते हैं. आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है. हम पत्नी और पति के रूप में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. #MM'sMinimalistBride #TwinFlame #OurLoveStory #SoulBound.'

शादी की झलक

तस्वीरों में हिना ने एक मिनिमलिस्ट ब्राइड की तरह बेहद सरल लेकिन एलिगेंट आउटफिट पहना है, जो उनकी नेचुरल सुंदरता और इमोशनल अटैचमेंट को उभारता है. रॉकी भी हल्के रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. कोई भारी तामझाम नहीं, कोई शोर-शराबा नहीं बस प्यार, अपनापन और वादों की गरिमा. 

13 साल की लव स्टोरी को मिला मुकाम

हिना और रॉकी की कहानी 2010 के आसपास शुरू हुई थी जब रॉकी, हिना के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से जुड़े हुए थे. तभी से दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे गहराता चला गया और सोशल मीडिया पर भी यह कपल हमेशा एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान जताता रहा. वहीं अब शादी की अनाउंसमेंट के बाद फैंस और इंडस्ट्री के कई सितारों ने बधाइयों की बौछार कर दी है. हर कोई उन्हें शादी की बधाई दे रहा है. 

Similar News