'उम्र का लिहाज कीजिए...' Neena Gupta का दमदार फैशन स्टेटमेंट, बोल्ड लुक देखकर ऐसा रहा यूजर्स का रिएक्शन

नीना गुप्ता के हालिया लुक और स्टाइलिंग ने एक बार फिर फैशन इंडस्ट्री में एक ज़रूरी संवाद छेड़ा है क्या ग्लैमर की कोई उम्र होती है? और उनका जवाब साफ है, 'नहीं.'. उनके हर लुक से यह संदेश निकलता है कि महिलाएं किसी भी उम्र में स्टाइलिश, बोल्ड और आत्मनिर्भर हो सकती हैं.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 4 Jun 2025 7:54 PM IST

दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता एक बार फिर यह साबित करने में सफल रहीं कि फैशन का असली सार उम्र में नहीं, बल्कि कॉन्फिडेंस में छुपा होता है. 66 साल की उम्र में भी उनका स्टाइल और ग्रेस आज की किसी भी यंग स्टार से कम नहीं है. अपनी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो...इन डिनो’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नीना ने ऐसा लुक चुना जिसने हर किसी का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर तुरंत ट्रेंड करने लगा.

इस खास मौके पर नीना गुप्ता ने एक वाइट काफ्तान-स्टाइल गाउन पहना था, जिसमें बोल्ड प्लंजिंग नेकलाइन और गोल्ड बटन डिटेलिंग थी. यह आउटफिट एक अट्रैक्टिव सिल्हूट के साथ आया, जो न केवल क्लास और एलिगेंस को शो करता है, बल्कि फैशन के प्रति उनकी गहरी डीप इंट्रेस्ट को शो करने में कामयाब रहा. इस गाउन के साथ उन्होंने गोल्डन ब्रालेट पेयर की, जिसने उनके लुक को और भी ज़्यादा बोल्ड और ग्लैमरस बना दिया.

एक्ट्रेस का फैशन स्टेटमेंट 

उनका लुक वहीं खत्म नहीं हुआ गोल्डन हूप इयररिंग्स, स्लीक हेयर बन और मिनिमल मेकअप ने पूरे पहनावे को एक सटीक बैलेंस दिया. नीना गुप्ता की यह स्टाइल चॉइस एक स्टेटमेंट थी यह सिर्फ कपड़े नहीं थे, बल्कि एक नज़रिया था. रेड कार्पेट पर उनकी मौजूदगी ने साफ़ तौर पर एक बात कह दी - फैशन एजलेस है, और कॉन्फिडेंस ही असली एक्सेसरी है.'

नीना का है अपना स्टाइल 

यह पहली बार नहीं है जब नीना गुप्ता ने अपने फैशन सेंस से सबको चौंकाया हो. कुछ दिन पहले ही वह एक छोटी, हल्के नीले रंग की A-लाइन ड्रेस में स्पॉट की गई थीं, जिस पर वाइट फ्लावर्स के सुंदर पैटर्न बने थे. मैचिंग श्रग और वाइट हील्स के साथ उनका यह आउटफिट ताजगी से भरपूर और समर रेडी लग रहा था. यह लुक भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था और यंग फैशन की दुनिया में उनका नाम एक बार फिर चर्चा में आया था. 

मिले निगेटिव कॉमेंट्स

नीना गुप्ता की खास बात यह है कि वह न केवल आउटफिट्स के ज़रिए, बल्कि अपने नज़रिए से भी रूढ़ियों को तोड़ती आई हैं. वे कई बार अपने बोल्ड फैशन विकल्पों के लिए ट्रोल हो चुकी हैं, लेकिन कभी भी उन्होंने इन निगेटिव कॉमेंट्स को अपने कॉन्फिडेंस पर हावी नहीं होने दिया. इसके उलट, उन्होंने हमेशा अपनी शर्तों पर जीना चुना खुले विचारों के साथ, आत्मसम्मान के साथ और एक ऐसी आज़ाद सोच के साथ जो हर उम्र की महिला के लिए प्रेरणा बनती है. सोशल मीडिया पर वायरल उनकी वीडियो पर कई निगेटिव कॉमेंट्स आए है हालाँकि उसमें से कुछ फनी भी है. एक ने कहा, 'रिंकी की मम्मी यह सब क्या पहन ली हो.' दूसरे ने कहा, 'बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम.' एक अन्य ने कहा, 'थोड़ा उम्र का लिहाज करना चाहिए इस औरत को.'

क्या ग्लैमर की कोई उम्र होती है?

नीना गुप्ता के हालिया लुक और स्टाइलिंग ने एक बार फिर फैशन इंडस्ट्री में एक ज़रूरी संवाद छेड़ा है – क्या ग्लैमर की कोई उम्र होती है? और उनका जवाब साफ है.. नहीं.' उनके हर लुक से यह मैसेज निकलता है कि महिलाएं किसी भी उम्र में स्टाइलिश, बोल्ड और सेल्फ डिपेंडेड हो सकती हैं. उनका फैशन यह नहीं कहता कि 'जवानी दोबारा जीओ', बल्कि यह कहता है कि 'हर उम्र की अपनी चमक होती है, बस उसे अपनाने की हिम्मत होनी चाहिए.'

Similar News