कभी थे वॉचमैन, लोगों ने कहा 'बदसूरत', आज हैं बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती
एक ऐसा एक्टर जिसने उधार लेकर अपना गुजारा किया. वहीं, उधार को चुकाने के लिए वॉचमैन की नौकरी की. अपने शुरुआती दिनों में एक्टर ने फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए और फिर आई एक ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.;
फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा आउटसाइडर एक्टर जिसे बदसूरत कहा जाता था, लेकिन आज वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले स्टार्स में से एक हैं. लेकिन उनका यह बुलंदी का सफर आसान नहीं था. फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाने से पहले वह कभी चौकीदारी करते थे. इतना ही नहीं, वह धनिया बेचने का भी काम कर चुके हैं.
वहीं, उन्होंने ने अपने करियर की शुरुआत एक केमिस्ट के तौर पर की, लेकिन बाद में बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए. यूपी के एक गांव में जन्मे इस एक्टर ने बैचलर ऑफ साइंस इन केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की है. चलिए जानते है कौन हैं यह स्टार?
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से सीखी एक्टिंग
यह एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी है. उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद अपने परिवार की मदद करने का फैसला किया. जहां उन्होंने केमिस्ट के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग के अपने जुनून को आगे बढ़ाने का फैसला किया और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में शामिल होने के लिए दिल्ली चले गए.
हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने एक्टिंग के अपने जुनून को आगे बढ़ाने का फैसला किया. इसके लिए वह दिल्ली चले गए. हालांकि, एक्टर बनने का उनका सफर आसान नहीं था. चूंकि उनका परिवार अमीर नहीं था. इसलिए उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि दिल्ली में अपने गुजारे के लिए वो दोस्तों से पैसे उधार लेते थे और पैसे कमाने के लिए अलग-अलग काम भी करते थे.
ये भी पढ़ें :गुजारे के लिए बेचते थे सिगरेट, फिल्म में 16 मिनट का किरदार बना दिया रातों रात सुपरस्टार
वॉचमैन का किया काम
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि अपना गुजारा करने के लिए कभी वह चौकीदारी करते थे, तो कभी धनिया बेचते थे. इसके अलावा, उन्होंने एक्टिंग वर्कशॉप में भी काम किया है. एक्टर ने बताया कि लोग उन्हें बदसूरत कहते थे, जिसके चलते उन्हें कई फिल्मों से रिजेक्टर भी किया गया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सभी को बोलती बंद करने की ठान ली थी.
आमिर खान की फिल्म में आए नजर
1999 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुंबई गए और उन्हें पहली बार आमिर खान की फिल्म सरफरोश में नजर आए थे. इस फिल्म के लिए उन्हें 500 रुपये मिले थे. इसके बाद उन्होंने ब्लैक फ्राइडे, देव डी और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों में साइड रोल निभाया. हालांकि, एक्टर को उनकी असली पहचान अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली.
इन फिल्मों में मिला लीड रोल
गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में एक जाना माना नाम बना दिया. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद साल 2014 में उन्हें सलमान की फिल्म किक में लीड रोल मिला. इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद वह ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान में नजर आए. जल्द ही नवाजुद्दीन बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में से एक बन गए.
एक फिल्म के लिए करते हैं इतने चार्ज
फिल्मों के अलावा, उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी खूब नाम कमाया. यह कहना गलत नहीं होगा कि ओटीटी की फिल्म और सीरीज एक्टर के बगैर अधूरी होती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो वह एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, उनकी नेट वर्थ 96 करोड़ रुपये है.