फिल्म Animal नहीं देखना चाहते थे Nana Patekar, फिर इस एक्टर की वजह से देखनी पड़ी फिल्म
नाना पाटेकर ने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' पर अपने विचार शेयर किए और फिल्म में अनिल कपूर की एक्टिंग की सराहना की. बता दें कि इन दिनों नाना अपनी अपकमिंग फिल्म 'वनवास' के प्रमोशन में बिजी है.;
नाना पाटेकर (Nana Patekar) अपनी फ्रैंकनेस और बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एक बातचीत में, उन्होंने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' (Animal) पर अपने विचार शेयर किए और बताया कि कैसे अनिल कपूर (Anil Kapoor) को छोड़कर फिल्म में अन्य एक्टर्स की परफॉरमेंस को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया.
अपनी अपकमिंग फिल्म 'वनवास' के प्रमोशन के दौरान नाना अनिल कपूर के साथ इंटरव्यू के लिए बैठे। बातचीत के दौरान दिग्गज एक्टर ने 'एनिमल' देखने के लिए अपनी अनिच्छा व्यक्त की, लेकिन स्वीकार किया कि वह केवल अनिल की परफॉरमेंस को देखने के लिए सहमत हुए. नाना ने याद करते हुए कहा, 'मैंने 'एनिमल' देखी और मैंने अनिल को फोन किया और कहा, 'मैंने एनिमल देखी. आप एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने फिल्म में शानदार परफॉरमेंस दी है. बाकी सभी के करैक्टर को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. मैंने शुरू में फिल्म देखने से इनकार कर दिया, लेकिन मेरे दोस्तों ने मुझ पर दबाव डाला और कहा, 'अनिल ने इसमें बहुत अच्छा काम किया है.'
फिल्म को मिली थी आलोचना
'एनिमल' 2023 की सबसे विवादित और चर्चित फिल्मों में से एक थी. रणबीर कपूर की लीड रोल वाली इस फिल्म में एक ऐसे बेटे की कहानी है जो अपने पिता पर हुए हमले का बदला लेना चाहता है. पिता का किरदार अनिल कपूर ने निभाया था. हालांकि, इसे दर्शकों के एक वर्ग की आलोचना का सामना करना पड़ा क्योंकि इसमें कथित तौर पर टॉक्सिक मस्क्युलिनिटी और हिंसक व्यवहार का महिमामंडन किया गया था. इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, शक्ति कपूर, तृप्ति डिमरी और अन्य कलाकार नजर आएं.
इस दिन रिलीज होगी 'वनवास'
बात करें नाना के वर्क फ्रंट की तो 'वनवास' एक अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म है जिसमें नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगे और इसका निर्देशन 'गदर' फेम अनिल शर्म ने किया है. यह फैमिली ड्रामा इस साल के अंत में 20 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी एक पिता और पुत्र का रिश्ता जो कर्तव्य, सम्मान और किसी के कार्यों के परिणामों के शाश्वत विषयों की खोज के ऊपर है.