मैं कोई क्रिमनल हूं! Naga Chaitanya ने अपने तलाक को बताया गॉसिप का हिस्सा, फैंस से मांगी प्राइवेसी

6 अक्टूबर साल 2017 में सामंथा के साथ शादी के बंधन में बंधे नागा महज चार साल उनसे अलग हो गए. अब एक्टर ने एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी पहली टूटी शादी पर बात करते हुए कहा कि उन्हें किसी क्रिमनल की ट्रीट किया जाता है. नागा का कहना है कि तलाक का फैसला बेहद सोच-समझकर लिया गया था.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 8 Feb 2025 12:32 PM IST

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को तलाक लिए चार साल हो गए है, फिर भी यह उनके फैंस का लिए किसी हॉट टॉपिक से कम नहीं है. अब चैतन्य रॉ टॉक्स विद वीके पॉडकास्ट पर कहा कि यह सबके साथ होता है लेकिन मुझे इसमें किसी क्रिमनल की तरह ट्रीट किया जाता है. उन्होंने इस दौरान कहा कि हम दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं और उनके लिए दिल में पूरा सम्मान है.

6 अक्टूबर साल 2017 में सामंथा के साथ शादी के बंधन में बंधे नागा महज चार साल उनसे अलग हो गए. चैतन्य कहा, 'हम अपने रास्ते जाना चाहते थे. हमने अपने कारणों से यह फैसला लिया है और हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. हम दोनों अपनी लाइफ में, अपने तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. मुझे समझ नहीं आता इससे ज्यादा स्पष्टीकरण की क्या जरूरत है,मुझे उम्मीद है कि फैंस और मीडिया इसका सम्मान करेंगे. हमने प्राइवेसी मांगी है. कृपया हमारा सम्मान करें और इस मामले पर हमें प्राइवेसी दें, लेकिन, दुर्भाग्य से, यह ऐसा गॉसिप बन गया जिससे लोगों का एंटरटेन हो रहा है.'

चैतन्य ने किया फैंस से रिक्वेस्ट

तलाक के बाद अपने जीवन में शोभिता धूलिपाला का प्यार पाने वाले नागा का कहना है कि वह अपनी लाइफ में ग्रेस के साथ आगे बढ़ रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि सामंथा भी ग्रेस के साथ आगे बढ़ रही हैं. हम अपनी जिंदगी खुद जी रहे हैं. मुझे फिर से प्यार मिल गया है. मैं बहुत खुश हूं और हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान है. नागा चैतन्य ने फैंस से रिक्वेस्ट किया कि वे सामंथा के साथ अपने रिश्तों को लेकर पॉजिटिव रहें क्योंकि उनके मन में एक्ट्रेस के लिए बहुत सम्मान है. उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि यह केवल मेरे जीवन में हुआ है, तो मेरे साथ क्रिमनल जैसा व्यवहार क्यों किया जाता है?.'

बहुत सेंसटिव टॉपिक है

शादी खत्म करने के फैसले पर विचार करते हुए, एक्टर ने कहा, 'यह शादी में जो भी शामिल था, उसकी बेहतरी के लिए था… जो भी फैसला था, यह बहुत सोच-विचार के बाद और दूसरे व्यक्ति के लिए बहुत सम्मान के साथ लिया गया एक बहुत ही सोचा-समझा फैंसला था. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह मेरे लिए बहुत सेंसटिव टॉपिक है. मैं एक टूटे हुए परिवार से आता हूं. मैं एक टूटे हुए परिवार का बच्चा हूं इसलिए मुझे पता है कि अनुभव कैसा होता है. मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा क्योंकि मैं इसके रिजल्ट को जानता हूं... यह आपसी फैसला था. लेकिन ऐसा नहीं कि इस फैसले में मुझे कोई निराशा नहीं हुई, मुझे भी बहुत बुरा लगा. हर चीज किसी कारण से होती है.'  

Similar News