नागा चैतन्य और शोभिता ने निभाई अंगूठी ढूंढने की रस्म, जानें घर में किसका चलेगा राज?

नागा चैतन्य और शोभिता ने तेलुगु रीति-रिवाजों से शादी रचाई. इस शादी में उनके करीब लोग मौजूद थे. शादी के लिए शोभिता ने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी. उनका वेडिंग लुक काफी वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  Instagram/annapurnastudios )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 Dec 2024 12:43 PM IST

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंध चुके हैं. सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं. शादी के लिए शोभिता ने सोने की जरी से बनी कांजीवरम साड़ी पहनी थी. मंगलसूत्र पहनाने वाले रस्म के बाद अब न्यूली वेड कपल का अंगूठी ढूंढने की वीडियो सामने आई है. 

नागा चैतन्य के एक फैन क्लब ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दोनों एक्टर्स बर्तन में अंगूठी ढूंढ रहे हैं. इस रस्म को निभाते हुए दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस रिवाज में नवविवाहित जोड़ा एक बर्तन के अंदर से अंगूठी निकालता है, जो या तो दूध से भरा होता है या फिर मसालों के साथ मिला हुआ पानी होता है. 

किसका चलेगा घर में राज?

अब सवाल यह है कि नागा चैतन्य और शोभिता में से कौन जीता? इस रस्म में नागा चैतन्य ने अंगूठी ढूंढी. इस वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट्स की बाढ़ लगा दी है. जहां एक यूजर ने लिखा " शादी का सबसे प्यारा वीडियो." वहीं, दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा- शोभिता ने पहले ही अंगूठी चुन ढूंढ थी, लेकिन चैतन्य ने उनसे ले ली. कितने लोग इस बात से सहमत हैं?" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा "सबसे प्यारा वीडियो".

नागार्जुन का बहू के लिए पोस्ट

शादी के बाद नागार्जुन ने कपल की फोटो शेयर की और एक लंबा, दिल को छू लेने वाला नोट लिखा. नागार्जुन ने फोटो के कैप्शन में लिखा , "शोभिता और चाय को एक साथ इस खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक स्पेशल और इमोशनल पल रहा है. मेरी प्यारे चाय को बधाई और परिवार में आपका स्वागत है प्यारी शोभिता. आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं."

इन स्टार्स ने की शादी में शिरकत

नागा चैतन्य और शोभिता की शादी में  चिरंजीवी, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार, एनटीआर, साथ ही पावर कपल राम चरण और उपासना कोनिडेला, और महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर जैसे कई स्टार्स ने शिरकत की थी. वहीं, राणा दग्गुबाती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चैतन्य के साथ एक फोटो पोस्ट की थी.

Similar News