'आपकी मां बहन जैसा है मेरा शरीर..' वायरल कास्टिंग काउच वीडियो पर भड़की Shruthi Narayanan

तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन का कथित कास्टिंग काउच वीडियो लीक हो गया है. जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. ऑनलाइन सामने आए फुटेज को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया है. इसने फिल्म इंडस्ट्री में शोषण को लेकर बहस छेड़ दी है.;

( Image Source:  Instagram : iamshruthinarayanan )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 29 March 2025 9:48 AM IST

तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन (Shruthi Narayanan) ने अपने कथित कास्टिंग काउच वीडियो के ऑनलाइन लीक होने के एक दिन बाद अपनी बात रखी है. श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर करते हुए दावा किया कि यह उनके और उनके परिवार के लिए मुश्किल समय है. उन्होंने लोगों से लीक हुए वीडियो को शेयर न करने का आग्रह किया और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.

एक नोट में श्रुति ने लिखा, 'आप लोगों के लिए, जो मेरे बारे में ये सारी बातें फैला रहे हैं... यह सिर्फ़ एक मज़ाक और मज़ेदार कंटेंट है. लेकिन मेरे और मेरे करीबी लोगों के लिए यह बहुत मुश्किल स्थिति है.' इसे अपने लिए मुश्किल समय बताते हुए श्रुति ने कहा, 'मैं भी एक लड़की हूं और मेरी भी भावनाएं हैं. आप लोग इसे और भी बदतर बना देते हैं.'

 ये भी पढ़ें :Shreyas Talpade चिटफंड घोटाले में तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ कहने से पहले फैक्ट्स की जांच करें

इंसान बनना शुरू करें 

अपने नोट के आखिर में श्रुति ने लोगों से अनुरोध किया कि वे उनका वीडियो शेयर न करें. उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, 'अपनी मां, बहन या गर्लफ्रेंड का वीडियो देखें, क्योंकि उनका शरीर मेरे जैसा ही है.' एक अन्य स्टोरी में श्रुति नारायणन ने बताया कि इस तरह के लीक हुए वीडियो शेयर करने से किसी की ज़िंदगी बर्बाद हो सकती है. इंसान बनना शुरू करें, लीक हुए वीडियो शेयर करना, चाहे असली हो या डीपफेक, भारत में एक आपराधिक अपराध है. यहां कुछ कानूनी प्रावधान दिए गए हैं जिनके तहत कार्रवाई की जा सकती है.'

ऑनलाइन वायरल हुआ कास्टिंग काउच वीडियो

बता दें कि तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन का कथित कास्टिंग काउच वीडियो लीक हो गया है. जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. ऑनलाइन सामने आए फुटेज को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया है. इसने फिल्म इंडस्ट्री में शोषण को लेकर बहस छेड़ दी है. हालांकि एक्ट्रेस ने अपना भी कदम उठाते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर दिया है. जिसमें उनके 39,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. श्रुति नारायणन ने तमिल टीवी धारावाहिकों से अपने करियर की शुरुआत की और 'सिरागडिक्का आसाई' जैसे शो के ज़रिए पहचान हासिल की. ​​यह शो स्टार विजय पर ब्रॉडकास्ट होता है और जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है. यह जनवरी 2023 में शुरू हुआ और इसमें गोमती प्रिया के साथ वेत्री वसंत लीड रोल में हैं.

Similar News