Republic Day 2025: देशभक्ति की भावना जगाती हैं ये वेब सीरीज, कहानी जान आंखें हो जाएंगी नम

इस 76वें गणतंत्र दिवस पर ड्रामा, एक्शन और देशभक्ति से भरपूर कुछ बेहतरीन सीरीज जरूर देखें. वीरता से लेकर रोमांचकारी कहानियों तक ये कहानियां तिरंगे के प्रति आपके प्यार को जगा देंगी.;

( Image Source:  imdb )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 26 Jan 2025 8:57 AM IST

आज पूरा देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. चारों ओर लोगों में उत्साह है. यह दिन भारत के सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय समारोहों में से एक है. 26 जनवरी के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. साथ ही, 26 जनवरी को जश्न मनाने की तैयारी में जुटे लोगों के लिए क्यों न कुछ देशभक्ति वाली फिल्में देखकर इस उत्साह को बढ़ाया जाए.

ऐसी कई वेब सीरीज हैं, जो देशभक्ति पर आधारित हैं. स्पेशल ऑप्स से लेकर द टेस्ट केस तक, ये शो अपने देश की सेवा करने वालों के समर्पण और बलिदान की कहानी बयां करती हैं.

स्पेशल ऑप्स – डिज्नी+ हॉटस्टार

स्पेशल ऑप्स एक इंवेस्टिगेशन थ्रिलर सीरीज है, जो हिम्मत सिंह रॉ ऑफिसर की कहानी है. इस सीरीज में वह आंतकी हमलों के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए एक कवर टीम को लीड करते हैं. इस सीरीज में के के मेनन, करण टैकर, सैयामी खेर और विनय पाठक जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है. देशभक्ति और लचीलेपन के अपने विषयों के साथ, स्पेशल ऑप्स आपके लिए गणतंत्र दिवस पर देखने लायक है.

Full View

फ्रीडम एट मिडनाइट – सोनीलिव

फ्रीडम एट मिडनाइट सीरीज भारत की आजादी और 1947 के विभाजन की कहानी है. इस सीरीज में पर्सनल कहानियां, ऐतिहासिक फैसले और वार्ता को उजागर करता है, जिन्होंने देश के भविष्य को आकार दिय. सिद्धांत गुप्ता, चिराग वोहरा और राजेंद्र चावला जैसे दमदार कलाकारों के साथ यह सीरीज़ उस समय की भावनात्मक और राजनीतिक उथल-पुथल को दर्शाती है.

Full View

द फॉरगॉटेन आर्मी-आज़ादी के लिए 

द फॉरगॉटेन आर्मी भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली आज़ाद हिंद फ़ौज की प्रेरक कहानी बयान करती है. इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. सनी कौशल, शरवरी वाघ, टी.जे. भानु और एम.के. रैना की किरदार वाली ये ऐतिहासिक ड्रामा देशभक्ति, बहादुरी और बलिदान का मिश्रण है, जो इसे इतिहास प्रेमियों के लिए देखने लायक बनाता है.

Full View

जीत की ज़िद

जीत की जिद कारगिल युद्ध के नायक मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर की वास्तविक जीवन की कहानी बताती है. अमृता पुरी और सुशांत सिंह के साथ करियर को परिभाषित करने वाले अमित साध स्टारर यह सीरीज एक सैनिक के धैर्य, लचीलापन और कभी हार न मानने वाले रवैये को दिखाती है. जो जीवन बदलने वाली चुनौतियों का सामना करने से भी पीछे हटने से इनकार करता है. 

Similar News