क्या एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी के बीच फिर छिड़ गई कॉन्ट्रोवर्सी? सोशल पर मचा बवाल, दोनों के Video आए सामने
स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बीते दिन एल्विश यादव ने एक परिवार की मदद के लिए फॉलोअर्स से पैसों की मदद मांगी थी. जिसके एक दिन बाद मुनव्वर फारूकी का वीडियो आता है और वे इस तरह के स्कैम को लेकर सवाल उठाते हैं. जिसके बाद यूजर्स को लग रहा है कि दोनों के बीच क्या कोई नई कंट्रोवर्सी छिड़ गई है?;
स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई शो या परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि एक संभावित ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर उनका खुलासा है. मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में बताया कि कैसे उन्होंने खुद को एक संदिग्ध फंडरेजिंग प्रमोशन से दूर रखा और इस तरह की अपीलों पर सवाल खड़े किए.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
मुनव्वर के इन वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गईं. कई यूजर्स ने इसे यूट्यूबर एल्विश यादव पर एक तंज के तौर पर देखा. हालांकि मुनव्वर ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन संदर्भों ने इस बहस को और हवा दे दी.
वीडियो में क्या बोले मुनव्वर?
मुनव्वर फारूकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में बताया कि यह घटना उनकी एम्स्टर्डम यात्रा के दौरान हुई. उन्होंने कहा कि एक कंपनी ने उनसे संपर्क कर एक बच्चे के इलाज के लिए फंड जुटाने वाले कैंपेन का प्रमोशन करने को कहा था. मुनव्वर ने इस प्रस्ताव को तुरंत ठुकरा दिया और इसे संदिग्ध बताया. साथ ही उन्होंने ऐसे प्रचारों पर खुलकर सवाल भी उठाए.
वीडियो में मुनव्वर ने कहा, “हाय दोस्तों, अगर आपके शहर में ज्यादा प्रदूषण है तो मास्क पहनें, और अगर आपका दिमाग प्रदूषित है तो दूसरों के मास्क उतार दें. मैं ऐसे वीडियो नहीं बनाता, लेकिन आज बना रहा हूं. हम एम्स्टर्डम में थे और मेरे मैनेजर को फोन आया कि हमें एक रील और एक स्टोरी का प्रमोशन करना है.”
मुनव्वर ने खुलासा किया कि उनकी टीम द्वारा जब प्रमोशन की फीस बताई गई, तो कंपनी उसे चुकाने के लिए भी तैयार हो गई. यहीं से मुनव्वर का शक और गहरा हो गया. उन्होंने कहा "हमने कभी जुआ नहीं खेला. हम तंबाकू या ऐसे उत्पाद नहीं बेचते. इसलिए मैं यह देखकर हैरान हूं कि यह किस तरह का व्यवसाय है?"
मुनव्वर ने उठाया सवाल
फंडरेजिंग मॉडल पर सवाल उठाते हुए मुनव्वर ने आगे कहा "इलाज तो होगा. यह असली हो या नकली, लेकिन इलाज के बाद पैसा कहां जाएगा? हर कोई पैसे से प्यार करता है. मैं भी करता हूं लेकिन इतना भी नहीं. आप सभी को इससे बचना चाहिए. आप मुझे पसंद नहीं करते, कोई बात नहीं. लेकिन मेरी बात को समझें."
एल्विश यादव ने की थी ये अपील
19 दिसंबर 2025 को एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह एक परिवार के साथ नजर आए और फैंस से मदद की अपील की. वीडियो में एल्विश कहते दिखे कि परिवार के बच्चे को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) है और उसके इलाज के लिए अमेरिका से करीब 9 करोड़ रुपये का इंजेक्शन मंगवाना पड़ेगा.
उन्होंने अपने फॉलोअर्स से आर्थिक मदद करने की अपील की थी. वहीं अब मुनव्वर फारूकी के सवाल उठाने के बाद एल्विश यादव ने नया वीडियो जारी करके कहा है कि वैसे ऐसे कोई प्रमोशन नहीं करते हैं. और न इस तरह से किसी से पैसा कमाते हैं.