कभी बिजॉय दास तो कभी मोहम्मद इलियास... पुलिस को गुमराह कर रहा सैफ का हमलावर | 10 UPDATE

Saif Ali Khan stabbing case: मुंबई पुलिस ने रविवार को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया. तलाशी अभियान में शामिल मुंबई पुलिस के एक डीसीपी ने बताया कि विजय दास झाड़ियों के अंदर सूखी घास और पत्तियों के नीचे सोता हुआ पाया गया.;

Saif Ali Khan stabbing case
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 19 Jan 2025 8:36 AM IST

Saif Ali Khan stabbing case: मुंबई पुलिस ने रविवार को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले अपना नाम बिजॉय दास बताया, लेकिन बाद में उसने बताया कि उसका नाम मोहम्मद सज्जाद है। पुलिस ने कहा कि वे उस व्यक्ति की पहचान की पुष्टि कर रहे हैं.

सैफ मामले से जुड़े 10 बड़े अपडेट-

  1. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी विजय दास ने अपराध करना कबूल कर लिया है, जो एक रेस्तरां में वेटर है.
  2. मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था. ये वही शख्स है, जिसने सैफ के घर में घुसकर उन पर कई बार चाकू से वार किया.
  3. तलाशी अभियान में शामिल मुंबई पुलिस के एक डीसीपी ने पुष्टि की कि विजय दास झाड़ियों के अंदर सूखी घास और पत्तियों के नीचे सोता हुआ पाया गया.
  4. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'आरोपी ने शुरू में यहीं काम किया था, इसलिए उसे इस स्थान के बारे में पता था और उसे छिपना सुरक्षित लगा.' गिरफ्तारी के बाद दास को आगे की जांच के लिए मुंबई ले जाया गया.
  5. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस स्थान पर आरोपी छिपा हुआ था, वहां से एक दरांती और एक तौलिया भी मिला.
  6. सैफ को बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में कई बार चाकू मारे जाने के 24 घंटे से भी कम समय में एक सीसीटीवी तस्वीर सामने आई, जिसमें हमलावर घटना के बाद सीढ़ियों से भागता हुआ दिखाई दे रहा है.
  7. हमलावर सीसीटीवी फुटेज में छठी मंजिल की सीढ़ियों पर देखा गया था, जिसने सैफ अली खान को बांद्रा में उनके 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट के अंदर चाकू मारा था.
  8. बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान ने गुरुवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में सर्जरी करवाई , जिसमें उनके रीढ़ की हड्डी के पास फंसे टूटे हुए चाकू का एक हिस्सा निकाला गया.
  9. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि एक्टर को आईसीयू से बाहर निकाल दिया गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. वह चल-फिर रहे हैं और सामान्य भोजन भी ले रहे हैं.
  10. सैफ के स्वास्थ्य बीमा दावे का कथित डॉक्यूमेंट सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें इलाज के खर्च और उनके संभावित डिस्चार्ज की तारीख की डिटेल्स थी. डॉक्यूमेंट के मुताबिक, एक्टर का लीलावती अस्पताल के एक कमरे में इलाज चल रहा है और 21 जनवरी 2025 को उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है.

Similar News