जाति जनगणना पर टिप्पणी कर बुरे फंसे राहुल गांधी, बरेली की कोर्ट ने भेजा तीसरा समन
Bareilly court issues third summons to Rahul Gandhi: जातिगत जनगणना पर की गई टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ बरेली कोर्ट ने तीसरी बार समन जारी किया है. याचिकाकर्ता का आरोप है कि उन्होंने अपने बयान से देश में अशांति फैलाने का काम किया और इससे गृहयुद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती थी.

Bareilly court issues third summons to Rahul Gandhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बिगूल फूंक रहे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है. दअरसल, बरेली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने राहुल गांधी को तीसरा समन जारी किया है. कोर्ट ने उन्हें लोकसभा चुनाव 2025 के दौरान की गई जाति जनगणना में टिप्पणियों पर नोटिस भेजा है.
याचिकाकर्ता पंकज पाठक का आरोप है कि राहुल गांधी ने अपने बयानों से देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने का प्रयास किया है. इसलिए इसमें न्यायिक हस्तक्षेप जरूरी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले ये याचिका एमपी-एमएलए कोर्ट में दायर की गई थी, लेकिन वहां से खारिज होने के बाद में याचिकाकर्ता ने जिला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में इसकी अर्जी लगाई, जिसे कोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए स्वीकर कर लिया.
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
चुनाव प्रचार के दौरान अपनी पार्टी के लिए प्रचार करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है तो वह एक व्यापक वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण कराएगी. उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण पार्टी को समाज के आर्थिक रूप से हाशिए पर पड़े वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए पैसों से मदद की जाएगी.
उन्होंने कहा कि वित्तीय सर्वेक्षण यह सुनिश्चित करेगा कि संपत्ति, नौकरियां और कल्याणकारी योजनाएं प्रत्येक जाती की आबादी के के अनुसार दी जाए. कांग्रेस नेता ने पार्टी के चुनाव घोषणापत्र जारी करने के दौरान तुक्कुगुडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'जितनी आबादी , उतना हक.'