Sanya Malhotra बनी दुल्हन! गुलाबी जोड़े में सामने आया एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दंगल फेम एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने शादी रचा ली है, क्योंकि उनका ब्राइडल लुक वायरल हो रहा है, जिसमें वह 90 के दशक की वाइब दे रही हैं. इस फोटो को देख फैंस हैरान हो गए हैं. वहीं, कुछ लोग उनकी फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.;
सान्या मल्होत्रा बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई दमदार फिल्मों में काम किया है. वहीं सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है. यह फिल्म लोगों को पसंद आ रही है. इस बीच सान्या मल्होत्रा ने शादी रचा ली है. उन्होंने अपने ब्राइडल लुक की फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है.
उनका लुक मॉर्डन नहीं बल्कि 90 के दशक की दुल्हन जैसा है. पिंक कलर का ब्राइडल लहंगा, हाथों में चूड़ा और गोल्ड ज्वलेरी में सान्या बेहद सुंदर लग रही हैं.सान्या की यह फोटो देख फैंस बेहद हैरान है. साथ ही, वह तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
फैंस ने लुटाया प्यार
सान्या मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्राइडल लहंगे में फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- आंखों में नए जहां के सपने, नए जहां की आहटें. जहां एक्ट्रेस के फैंस को ये फोटोज जमकर पसंद आ रही हैं. फोटो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि '90 के दशक की किसी शादी की फोटो लग रही है.' दूसरे ने कमेंट किया- '90 के दशक की वेडिंग एल्बम.' तीसरे ने लिखा- 'एकदम से लगा कि आपने शादी कर ली.'
क्या सान्या मल्होत्रा ने रचा ली शादी?
इस फोटो को देख फैंस हैरान हैं, लेकिन बता दें कि एक्ट्रेस ने शादी नहीं रचाई है. यह फोटो उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म मिसेज की है. इस फिल्म में वह दुल्हन बनी हैं.
फिल्म मिसेज के बारे में?
इस फिल्म की डायरेक्टर आरती कादव हैं. वहीं,इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा के कंवलजीत सिंह, निशांत दहिया और सिया महाजन लीड रोल में हैं. यह फिल्म मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन का हिंदी अडाप्टेशन है.
सान्या मल्होत्रा का वर्क प्रोफाइल
सान्या मल्होत्रा एक एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. वह दंगल, कटहल, सैम बहादुर और बधाई हो जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. दंगल और जवान दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था.