Begin typing your search...

Nick Jonas पहुंचे इंडिया, साले सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में चार चांद लगाएंगे इंटरनेशनल जीजू

पिछले कुछ दिनों से, प्रियंका, सिद्धार्थ की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में व्यस्त हैं, जो नीलम उपाध्याय के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. वहीं अब इस शादी में शामिल होने के लिए प्रियंका के पति और सिंगर निक जोनास में मुंबई पहुंच गए है.

Nick Jonas पहुंचे इंडिया, साले सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में चार चांद लगाएंगे इंटरनेशनल जीजू
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 6 Feb 2025 5:12 PM

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के फैंस इंटरनेशनल जीजू यानी निक जोनास (Nick Jonas) भारत में एंट्री ले चुके हैं. ग्लोबल स्टार प्रियंका के पति और सिंगर निक जोनास को गुरुवार दोपहर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. हालांकि अब फैंस इतना तो समझ ही गए होंगे कि निक भारत क्यों आए हैं.

लेकिन जिन्हें नहीं पता है उन्हें बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा 7 फरवरी को साउथ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय के साथ शादी के बंधन में बंध रहे है और उस खास मौके पर अपने साले की शादी को एन्जॉय करने निक जोनास भारत आ गए हैं. वाइट ट्रैक सूट में निक जोनास ने वहां मौजूद पैपराजी को अभिवादन किया और अपनी कार में बैठकर निकल गए. एक पैपराजी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के बैकग्राउंड में दामाद जी अंगना में पधारे साउंड को पेयर किया गया है.

भाई की शादी में व्यस्त हैं प्रियंका

पिछले कुछ दिनों से, प्रियंका, सिद्धार्थ की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में व्यस्त हैं, जो नीलम उपाध्याय के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जहां वह तस्वीरों के लिए पोज देती, परिवार के बाकी सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ डांस करती नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सबसे सुखद हल्दी सेरेमनी के साथ #सिडनी की शादी की शुरुआत.' बाद में संगीत नाइट्स के लिए, प्रियंका ने एक स्ट्रैपलेस सफेद गाउन के साथ एक स्टेटमेंट बुल्गारी नेकपीस पहना था. कुछ तस्वीरों के लिए प्रियंका अपने ससुराल वालों केविन जोनास सीनियर और डेनिस जोनास को भी लेकर आईं. प्रियंका को सास डेनिस जोनास की साड़ी ठीक करते हुए भी देखा गया.

शादी वाला घर

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शादी का घर की एक झलक शेयर की, जिसमें उनका परिवार सिद्धार्थ की शादी की तैयारी कर रहा है. जिसके कैप्शन एक्ट्रेस ने लिखा, 'शादी का घर..!! और यह कल से शुरू होगा—मेरे भाई की शादी है @सिद्धार्थचोप्रा89 @नीलमुपाध्याय के साथ!! संगीत प्रैक्टिस से लेकर पारिवारिक जाम तक - घर पर रहना बहुत अच्छा है. मेरा दिल भरा हुआ है और मेरा शेड्यूल भीकि, सने कहा कि शादी आसान है? किसी को भी नहीं लेकिन क्या यह मज़ेदार है? बिल्कुल! अगले कुछ दिनों का इंतज़ार कर रही हूं.'

Priyanka Chopra
अगला लेख