Begin typing your search...

ट्रोलर्स की बोलती बंद, सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में Raghav Chadha संग शामिल होंगी Parineeti Chopra!

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। जहां प्रियंका समेत उनका पूरा चोपड़ा परिवार शादी के प्री-फंक्शन में शामिल है. वहीं कजिन परिणीति चोपड़ा इस फंक्शन में कहीं दूर-दूर भी नजर नहीं आईं. ऐसे में बार-बार अटकलें लगाई जा रही है कि प्रियंका और परिणीति के बीच सब कुछ ठीक है या नहीं.

ट्रोलर्स की बोलती बंद, सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में Raghav Chadha संग शामिल होंगी Parineeti Chopra!
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 6 Feb 2025 2:49 PM

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) की शादी की धूम मची हुई है लेकिन कजिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी फैमिली की शादी से गायब है. अब तक परिणीति, सिद्धार्थ चोपड़ा के किसी भी प्री-फंक्शन में नजर नहीं। लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि क्या परिणीति अपने कजिन सिद्धार्थ की शादी में आएंगी या नहीं. लेकिन अब हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति चोपड़ा अपने पति और आप नेता राघव चड्ढा के साथ भाई सिद्धार्थ की शादी में शामिल होंगी.

इस बात का खुलासा प्रियंका के परिवार के एक सदस्य ने किया है. जिन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को कहा, 'यह वह कल यानी 7 फरवरी को इसमें शामिल होंगी और उनके पति राघव चड्ढा के भी वहां मौजूद रहने की उम्मीद है. परिणीति अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, यही वजह है कि वह सिद्धार्थ के प्री-फंक्शन में शामिल नहीं हो सकीं.

क्या चल रहा दोनों बहनों में झगड़ा

हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है की दोनों स्टार बहनों पर नाराजगी चल रही है और इस नाराजगी वजह कुछ और नहीं बल्कि प्रियंका परिणीति की शादी में ना आना. जब पूरी दुनिया को लगा की प्रियंका अपनी छोटी बहन की शादी में आकर चार चांद लगाएंगी लेकिन दोनों के फैन्स को ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. बल्कि प्रियंका उनकी शादी में शामिल नहीं हुई. हालांकि बाद में वह अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेट की शादी में मौजूद रही.

भाई की शादी में शामिल हुई प्रियंका

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ नीलम उपाध्याय के साथ शादी के बंधन में बंध रहे हैं. वह अपने बड़े दिन का हिस्सा बनने के लिए मुंबई आ गई हैं, और अपनी मां मधु चोपड़ा और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ माता की चौकी और हल्दी जैसे सभी प्री-फंक्शन में शामिल हुईं. बात करें ग्लोबल स्टार के भाई की तो वह फिल्म प्रोड्यूसिंग में जाने और लंदन फिल्म एकेडमी में भाग लेने से पहले उन्होंने शेफ के रूप में ट्रेनिंग लिया और स्विट्जरलैंड में होटल एडमिनिस्ट्रेशन में स्टडी की. इस समय वह पर्पल पेबल पिक्चर्स में प्रियंका के साथ कोलैबरेट करते हैं, जो 'सरवन', 'द स्काई इज़ पिंक' और 'वेंटिलेटर' जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसिंग कंपनी है. वहीं नीलम उपाध्याय साउथ एक्ट्रेस हैं.

Priyanka Choprabollywood
अगला लेख