Happy Birthday Ashutosh Rana: सिर्फ लज्जा शंकर पांडे नहीं, आशुतोष राणा के इन किरदारों ने भी उड़ाई थी लोगों की नींद
आशुतोष राणा ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. खासतौर पर उनके विलेन के किरदारों ने सभी के होश उड़ा दिए थे. आज आशुतोष राणा का जन्मदिन है. इस खास मौके पर एक नजर डालते हैं उनके सबसे आइकॉनिक रोल पर.;
असली एक्टर वही होता है, जो ऑडियंस के दिल-दिमाग पर बस जाए. बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं आशुतोश राणा. आशुतोष राणा का नाम सुनते ही आंखों के आगे कई किरदार आ जाते हैं. खासतौर पर आशुतोष राणा के विलेन वाले रोल को लोग आज तक भूल नहीं पाए हैं.
लज्जा शकंर पांडे- संघर्ष
आशुतोष राणा के सबसे आइकॉनिक किरदार में से एक है लज्जा शंकर पांडे. साल 1999 में फिल्म संघर्ष रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आशुतोष ने विलेन का रोल प्ले किया था. लाल साड़ी, सिर पर पल्लू, बड़ी लाल बिंदी और नाक में पिन पहने हुए, उनकी कैरेक्टर ने उस समय कई अन्य लोगों की रातों की नींद उड़ा दी थी. उनकी चीख आज भी रीढ़ की हड्डी में सिहरन पैदा कर सकती है. इतना ही नहीं, इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
गोकुल पंडित-दुश्मन
साइको किलर पर कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा आशुतोष राणा ने इस कैरेक्टर में अपने जान डाल दी थी. फिल्म दुश्मन में गोकुल पंडित के रोल में साइको किलर के तौर पर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया था. इस फिल्म में आशुतोष ने रेपिस्ट का किरदार निभाया था. इस फिल्म में आशुतोष ने बिना छुए रेप के डर को दिखाया था.
क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए आशुतोष राण पहली पसंद नहीं थे. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि महेश भट्ट ने उनसे कहा था कि, 'जब तुम मुस्कुराते हो, तो तुम बच्चे जैसे दिखते हो.' इसलिए मैं तुम्हें इस फिल्म के लिए कास्ट नहीं कर सकता हूं. इस पर मैंने डायरेक्टर से कहा था मैं एक एक्टर हूं, आप मुझे बस एक मौका दें.
भरत दौलत मलिक-आवारापन
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म आवारपन से आशुतोष राणा ने एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में आशुतोष का भरत दौलत मलिक का किरदार बॉलीवुड में सबसे चौंकाने वाला है.फिल्म की शुरुआत में अपने असिस्टेंट को अपने बेटे की तरह प्यार करता है, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है. वह एक गैंगस्टर के नए अवतार में उभरता है.एक ऐसा इंसान जो किसी को भी पलक झपकते मार सकता है.
वीरेंद्र सिंह गुज्जर-सोनचिड़िया
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म सोनचिड़िया में आशुतोष राणा ने पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह गुज्जर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में वह विद्रोहियों को मारने पर आमादा होता है. चंबल के बीहड़ों में गुज्जर का किरदार यह सुनिश्चित करता है कि वह अपना इनाम जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करे, भले ही इसका मतलब कुछ लोगों को बंधी बनाना ही क्यों न हो.
मुल्क- संतोष आनंद
साल 2018 में आई फिल्म मुल्क बेहद हिट थी. इस फिल्म में आशुतोष राणा भी थे. मुल्क फिल्म में उन्होंने एक कट्टरपंथी सरकारी वकील का किरदार निभाया. इस फिल्म में उनके कुछ डायलॉग से वाकई में आपका खून खौला सकता है, लेकिन यह रोल बताता है कि वह कितने बेहतरीन एक्टर हैं.