विज्ञापन शूट में हुई मुलाकात, 12 साल किया इंतजार, बेहद दिलचस्प है Rupali Ganguly की लव स्टोरी

टीवी के नंबर वन शो 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली और उनके पति आश्विन की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर कैसे वह एक्टिंग छोड़ने का विचार कर रही थी और उनकी मुलाकात आश्विन से हो गई. रूपाली ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. उन्होंने पहले छोटे-छोटे किरदार निभाए.;

( Image Source:  Instagram : rupaliganguly )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 12 Jan 2025 11:51 PM IST

'अनुपमा' (Anupamaa) में अपनी भूमिका के लिए पॉपुलर रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने दिल को छू लेने वाली कहानी शेयर की कि कैसे एक विज्ञापन शूट से दोस्ती हुई जो अंत में शादी में बदल गई. रणवीर शो पॉडकास्ट के एक पुराने एपिसोड में अपनी यूनिक लव स्टोरी पर विचार करते हुए उन्होंने याद किया कि अपने मुश्किल दिनों के दौरान, उनके पति अश्विन उनके पास आए थे, जब वह एक्टिंग छोड़कर कैटरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के बारे में सोच रही थीं. उस समय, वह होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थीं, जब उन्हें एक विज्ञापन फिल्म के लिए उन्हें ऑफर मिला.

अश्विन एशियाई-भारतीय डेमोग्राफी के लिए मार्किट को लीड कर रहे थे और वहां पांच बाजारों की देखरेख के इंचार्ज थे. उन्होंने कहा, 'जब वो शूटिंग कर रही थी... तब वो यहां आए. मैंने ऐसा सोचा था कि मैं एक्टिंग नहीं करूंगी... आप यंग हैं और कुछ चीजों से आपका बहुत जल्दी निराश हो जाते है. आपके पास पीछे रहने और लड़ने और फिर भी आगे बढ़ने की फ्लेक्सिबिलिटी  और इच्छाशक्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि एक्टिंग करने की उनकी अनिच्छा के बावजूद, उनके पिता को एक कॉल आया जिसके बाद वह अनिच्छा से अश्विन से मिलने के लिए सहमत हो गईं. 

विज्ञापन के दौरान हुई मुलाकात 

अपने पति से मिले पल को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'अजीब से कपड़े पहने थे मैंने... मुझे अब भी याद है. शायद कुछ चीजें याद रह जाती हैं... तो शायद कुछ कनेक्ट था... कुछ पिछली जिंदगी शायद उनको मेरा चुकाना होगा क्योंकि वह हमेशा अच्छे रहे हैं. तो, हम वहां मिले और वह क्लाइंट थे और मैं उस विज्ञापन में मॉडल थी. लेकिन मैंने इस विज्ञापन को सिर्फ सिनेमेटोग्राफर अशोक मेहता के लिए, क्योंकि मुझे उनके फ्रेम में आना था.' एक्ट्रेस ने कहा, 'और बस जब मैं बूढ़ी बन कर आई तो आश्विन ने कहा, 'मुझे तुम्हारे जैसे किसी के साथ बूढ़ा होने में कोई आपत्ति नहीं है. मैंने सोचा कि यह तो लाइन मार रहा है... और वह अभी भी इतना अच्छा दिखने वाला आदमी है.' 

12 साल किया इंतज़ार

रुपाली ने बताया कि उन्होंने आश्विन का 12 साल तक इंतज़ार किया और उससे शादी करने वाली थी. वे कभी भी बहुत रोमांटिक किस्म के नहीं थे, वे लंबे समय तक दोस्त बने रहे, और दोनों में से किसी ने भी कभी आई लव यू नहीं कहा. मुझे तो प्रपोज़ भी नहीं किया, मैंने तो ऐसे ही शादी कर ली.' 

ऐसे की शुरुआत 

रूपाली ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. उन्होंने पहले छोटे-छोटे किरदार निभाए, लेकिन उन्हें खास पहचान मिली 2004 में आने वाले शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' से, जिसमें उन्होंने मोनिशा नामक किरदार निभाया. इस शो में उनके कॉमिक रोल को खूब पसंद किया गया था. इसके अलावा 'दिल है की मानता नहीं', 'परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी' (2011-2013), और 'सांस' (2005) जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है. 

Similar News