'मेरा फंडा हटके है...' 'Baahubali' की कमर्शियल सक्सेस से मिली Tamannaah Bhatia को ये सीख
'बाहुबली: द बिगिनिंग' एसएस राजामौली की निर्देशित एक एपिक एक्शन फिल्म है. इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, सत्यराज भी थे. अब इस फिल्म को लेकर पैन इंडिया स्टार तमन्ना भाटिया ने अपना अनुभव शेयर किया है.;
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपनी 2015 की फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' (Baahubali: The Beginning) के बारे में बात की और बताया कि यह कैसे उनके करियर में 'गेम चेंजर' थी. इंडियन एक्सप्रेस के एक इवेंट में उन्होंने बताया कि उस समय, उन्हें हैरानी हुई कि 'बाहुबली' से भी बड़ा कुछ कैसे किया जाए.
एक्ट्रेस ने कई सालों तक तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री काम करने के बारे में भी बताया. साउथ में काम करने पर, तमन्ना ने कहा, 'अपने से अधिक उम्र के लोगों के साथ काम करना, और ऐसी जगह जहां मुझे भाषा नहीं आती थी. मेरी सबसे बड़ी सीख में से एक थी. मैं एक पूरी तरह से अलग कल्चर को समझती हूं और अब मैं तमिल और तेलुगु दोनों में बात कर सकती हूं.'
मैं अलग-अलग रोल करना चाहती हूं
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे 'बाहुबली' से कमर्शियल सक्सेस मिली. लेकिन एक एक्ट्रेस के रूप में मुझमें अभी भी भूख थी. मैं अलग और चैलेंजिंग भूमिकाएं निभाना चाहती थी. तमन्ना का कहना है कि बात यह है कि जब कोई एक्टर कमर्सिअल रूप से अच्छा परफॉर्म कर रहा होता है, तो ऐसी धारणा थी कि उससे दूर जाना और भूमिकाओं के साथ एक्सपेरिमेंट करना जरुरी है. लेकिन मेरा फंडा था हटके... मैं अलग-अलग रोल करना चाहती हूं.' 'बाहुबली' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह सभी के लिए 'गेम-चेंजर' था और इसने पैन-इंडियन फिल्म शब्द को पेश किया. जिसे अब हम सभी पसंद करते हैं. लेकिन इसने सच में मेरे नजरिए को बदल लिया. आप 'बाहुबली' से भी बड़ा कुछ कैसे कर सकते हैं? अब मुझे क्या करना चाहिए? क्या मैं कुछ बड़ा करूं? या क्या मैं फिर से कोई आविष्कार करूं?.'
'बाहुबली: द बिगिनिंग' एसएस राजामौली की निर्देशित एक एपिक एक्शन फिल्म है. यह फिल्म तेलुगु और तमिल दोनों भाषाओं में फिल्माई गई थी. इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, सत्यराज और नासर शामिल हैं. इसका दूसरा भाग, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन, 2017 में रिलीज़ हुआ. वहीं बात करें तमन्ना के वर्क फ्रंट की तो उन्होंने साल 2005 में 'चांद सा रोशन चेहरा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साल 2006 में तमन्ना ने तमिल फिल्म 'केडी' से डेब्यू किया। इसके बाद एक्ट्रेस 'कंडेन कधलै', 'धर्मादुरई', 'हैप्पी डेज' समेत कई तमिल तेलगु फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में तमन्ना को हिंदी फिल्म स्त्री 2 में देखा गया था.