'मीडिया को नाटक करने का शौक है....' पत्नी Shilpa Shetty का नाम घसीटे जाने पर भड़के Raj Kundra
इन दिनों राज कुंद्रा पर चली रही पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी का भी नाम घसीटा जा रहा है. जिसपर अब कुंद्रा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपने इंस्टा हैंडल पर एक ब्रीफ नोट शेयर करते हुए कहा है कि इस मामले में उनकी पत्नी का नाम न घसीटे.;
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के घर पर ईडी की छापेमारी के बाद कई रिपोर्टें सामने आने के बाद राज कुंद्रा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. शनिवार की सुबह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर राज कुंद्रा ने एक ब्रीफ नोट लिखकर सभी से अनुरोध किया कि बार-बार मेरी पत्नी का नाम इस संबंध मामलों में न घसीटें.'
राज ने लिखा, 'यह किसी के लिए चिंता का विषय हो सकता है, जबकि मीडिया को नाटक करने का शौक है, आइए सीधे रिकॉर्ड स्टैब्लिश करें. मैं पिछले चार सालों से चल रही जांच का पूरी तरह से अनुपालन कर रहा हूं. जहां तक दावों का सवाल है 'एसोसिएट्स', ' पोर्नोग्राफी और 'मनी लॉन्ड्रिंग' के बारे में तो आइए हम बस इतना कहें कि किसी भी तरह की सनसनीखेज सच्चाई पर पर्दा नहीं डालेगी, अंत में न्याय की जीत होगी.' उन्होंने यह भी कहा, 'मीडिया के लिए एक नोट, मेरी पत्नी का नाम बार-बार एनरिलेटेड मामलों में घसीटना है सही नहीं है. कृपया बाउन्ड्रीज का सम्मान करें.'
Screenshot From Raj Kundra Instagram
पत्नी की तस्वीर और वीडियो इस्तेमाल करने से बचे
बता दें कि राज कुंद्रा के खिलाफ जांच चल रही है. हालांकि बिजनेसमैन और एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा के संबंध में चल रही जांच है और वह सच्चाई सामने लाने के लिए जांच में सहयोग कर रहे हैं.' वकील ने मीडिया से जांच के बारे में बात करते समय शिल्पा की तस्वीरों का इस्तेमाल करने से परहेज करने का अनुरोध किया. जिसमें उन्होंने कुंद्रा की तरफ से कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से अनुरोध करूंगा कि वे मिसेज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के वीडियो, फोटो और नाम का उपयोग करने से बचें क्योंकि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. गैर-जिम्मेदार जर्नलिज्म के खिलाफ स्ट्रिकट एक्शन लिया जाएगा जिसमें मिसेज शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें या वीडियो शामिल हैं.'
ये खबरें सच नहीं हैं
वहीं पोर्नोग्राफी मामले में ईडी द्वारा बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा के घर पर छापेमारी की खबरें सामने आने के कुछ घंटों बाद, एक्ट्रेस के वकील ने इसे मिसलीडिंग बताया है. वकील प्रशांत पाटिल ने एक बयान में कहा, 'मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि मेरी क्लाइंट मिसेज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर ईडी ने छापा मारा है. ये खबरें सच नहीं हैं और गुमराह करने वाली हैं. मिसेज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर ईडी का कोई छापा नहीं पड़ा है क्योंकि उनका किसी भी इस तरह के अपराध से कोई लेना-देना नहीं है. ये भी पढ़ें :शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, पोर्नोग्राफी कंटेंट प्रोडक्शन से जुड़ा है मामला.