अलविदा भारत कुमार! राजकीय सम्मान के साथ Manoj Kumar का हुआ अंतिम संस्कार, भावुक हुए सेलेब्स और परिवार

दिग्गज के पंच तत्व में विलीन के दौरान उनके करीबी परिवार के सदस्य के वहां मौजूद रहे. उन्होंने 4 अप्रैल 2025 को कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. इंडस्ट्री के इस दिग्गज के जाने से पूरा बॉलीवुड शोक की लहर में डूबा रहा.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 5 April 2025 12:38 PM IST

मनोज कुमार (Manoj Kumar), जो 1960 और 1970 के दशक में एक जाने माने एक्टर और फिल्म निर्माता थे. जिन्होंने हिंदी सिनेमा को आकार देने में सबसे भूमिका निभाई. उन्होंने 4 अप्रैल 2025 को कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. मुंबई के पवन हंस से वो क्षण देखने को मिले जहां मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया  गया.

उनके बड़े बेटे कुणाल गोस्वामी ने उन्हें मुख अग्नि दी. दिग्गज के पंच तत्व में विलीन के दौरान उनके करीबी परिवार के सदस्य के वहां मौजूद रहे. 5 अप्रैल सुबह करीब 9:30 बजे हम मनोज जी का पार्थिव शरीर को मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल से उनके आवास पर ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार और प्रार्थना की गई. 

शामिल हुए ये एक्टर्स 

इंडस्ट्री के इस दिग्गज के जाने से पूरा बॉलीवुड शोक की लहर में डूबा रहा. प्रेम चोपड़ा, म्यूजिक कम्पोजर-सिंगर अनु मलिक, जायद खान, राजपाल यादव, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और फिल्म निर्माता सलीम खान मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर 'भारत' कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. 

तिरंगे में लिपटे भारत कुमार 

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि दिग्गज के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर उन्हें सम्मान दिया गया. शवयात्रा शुरू करने से पहले उनके परिवार के सदस्यों ने उनका पैर छूकर अंतिम विदाई ली. इस दौरान उनकी पत्नी शशि गोस्वामी बेहद भावुक हो गई. इसके बाद दिग्गज के पार्थिव शव को वैन रखा गया जहां उन्हें अंतिम देखने के लिए काफी भीड़ लगी हुई थी. 

इन एक्टर्स ने दी अंतिम विदाई 

हिंदी सिनेमा में अपना एक यादगार और अहम योगदान देने वाले मनोज कुमार का बीते शुक्रवार को निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत हिंदी सिनेमा के कई सितारों ने उनके दुख प्रकट किया वहीं रवीना टंडन, धर्मेंद्र, फराह खान, प्रेम चोपड़ा और राजा मुराद जैसे सितारें उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे थे. 

इस एक्टर को करते थे व्हाट्सएप

उनके को-एक्टर और सबसे अच्छे दोस्त बिस्वजीत चटर्जी ने खुलासा किया कि उन्हें इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं थी कि मनोज कुमार स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं. शशि भाभी (मनोज कुमार की पत्नी) ने मुझे बताया कि वह लंबे समय से अस्पताल में थे- यह सुनकर मैं हैरान रह गया क्योंकि वह व्हाट्सएप के ज़रिए मुझसे संपर्क में थे- मुझे तस्वीरें, गाने और कविताएं भेजते थे. मुझे उनसे 'कैसे हो बिशु' जैसे मैसेज मिलते थे- इसलिए मुझे लगा कि वह ठीक हैं. हालांकि, अब मुझे पता चला कि वह लंबे समय से पीड़ित थे.'

Similar News