कार्तिक के बाद ये दो एक्टर्स हो सकते हैं कंडोम के नए ब्रांड एंबेसडर, मैनफोर्स के फाउंडर ने बताई अपनी पसंद
सनी लियोन मैनफोर्स कंडोम की ब्रांड एंबेसडर थीं, लेकिन उन्हें कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस कर दिया. अब मैनफोर्स के फाउंडर ने बताया कि उन्होंने इस एड के लिए कार्तिक को क्यों चुना. साथ ही, बताया कि नए और यंग एक्टर्स में वह लक्ष्य को कास्ट करना चाहते हैं.;
फिल्मों के अलावा एक्टर्स एंडोर्समेंट डील से पैसा कमाते हैं. हर साल सेलेब्स फिल्मों को साइन करने के साथ-साथ यह भी चुनते हैं कि वे किस ब्रांड को रिप्रजेंट करेंगे. हालांकि, एड में फीचर होना एक जिम्मेदारी का काम है, क्योंकि ब्रांड एंबेसडर एक ऐसा चेहरा होना चाहिए, जो टारगेट ऑडियंस तक पहुंच सके.
साल 2023 में कार्तिक आर्यन को मैनफोर्स कंडोम के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया था. अब इस पर मैनकाइंड फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर राजीव जुनेजा ने बताया कि इस एड के लिए कार्तिक को क्यों लिया गया. इतना ही नहीं, यह भी शेयर किया कि इस ब्रांड के लिए कौन-से दूसरे चेहरे लिए जा सकते हैं.
कार्तिक को क्यों चुना?
राज शमनी के पॉडकास्ट के दौरान राजीव जुनेजा ने कंडोम ब्रांड की एक्स एंबेसडर सनी लियोन की जगह कार्तिक आर्यन को चुनने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि कार्तिक आर्यन को इस एड के लिए इसलिए चुना गया, ताकि हम थोड़ा सा मेल साइड के अंदर जा सके. इस पार्टनरशिप में कार्तिक और मैनफोर्स का मकदस यंग लोगों को सेक्सुअल इंटरकोर्स में कंसेंट के बारे में बताना था.
जान्हवी-रणबीर
इस दौरान राजीव ने बताया कि वह जान्हवी को इस एड के लिए चुनना चाहेंगे. इसके आगे उन्होंने कहा कि वह सबसे अच्छी पसंद है. वहीं, एक मेल फेस के लिए उन्होंने रणबीर कपूर का नाम लिया. इसके अलावा, जब उनसे पूछा गया कि वह नए एक्टर्स में से किसे चुनना चाहेंगे, तो उन्हें किल एक्टर लक्ष्य का नाम लेते हुए उनकी तारीफ की.
प्रेगा न्यूज के लिए नया चेहरा
प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट किट भी मैनकाइंड फार्मा का ही एक प्रोडक्ट है. अभी इसकी ब्रांड एंबेसडर अनुष्का शर्मा हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि ब्रांड के लिए उनकी अगली पसंद दीपिका पादुकोण होंगी.