बनाओ पोजीशन उतारो अपनी Br**... Ajaz Khan ने शो में फीमेल कंटेस्टेंट से की ये मांग, भड़के यूजर्स ने पुलिस को किया टैग

वायरल क्लिप में एक महिला कंटेस्टेंट जब यह कहती है कि वह पोजीशन्स और कामसूत्रा से परिचित नहीं है, तो एजाज उससे सवाल करते हैं, 'तुमने एक्सपेरिमेंट नहीं किया कभी?.';

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 1 May 2025 3:36 PM IST

एक्टर और पूर्व 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट एजाज खान (Ajaz Khan) का नया रियलिटी शो 'अरेस्ट हाउस' इन दिनों विवादों में घिर गया है. यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म 'उल्लू' और यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रहा है, लेकिन एक हालिया वायरल क्लिप के कारण इसे सोशल मीडिया पर तीव्र विरोध और आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

एक्स हैंडल द्वारा वायरल हो रही क्लिप में एजाज खान शो में शामिल कंटेस्टेंट से सेक्स पोजिशन शो करने के लिए कहते हुए दिखाई देते हैं. यह सीन इतना आपत्तिजनक और अश्लील है कि कई दर्शकों ने इसे "सामाजिक मूल्यों के खिलाफ" और अनुचित करार दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब एजाज ने फीमेल कंटेस्टेंट को उनके कपड़ें उतारने को कहा.

ये भी पढ़ें :क्या है Wave 2025? जिसमें शामिल होने वाली 'Panchayat' बनी पहली सीरीज, इंडस्ट्री के ये स्टार्स करेंगे शिरकत

बनाओ सेक्स पोजीशन्स

वायरल क्लिप में एक महिला कंटेस्टेंट जब यह कहती है कि वह पोजीशन्स और कामसूत्रा से परिचित नहीं है, तो एजाज उससे सवाल करते हैं, 'तुमने एक्सपेरिमेंट नहीं किया कभी?.' बात यहीं नहीं रुकती. एजाज एक अन्य कंटेस्टेंट गेहना वशिष्ठ को दो मेल कंटेस्टेंट के साथ सेक्स पोजीशन्स करके दिखाने के लिए कहते हैं. इसके बाद सभी कंटेस्टेंट खुलेआम उन पोजीशनों की नकल करते दिखाई देते हैं, जो बेहद आपत्तिजनक मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें :'जो पहलगाम में हुआ वो यहां हो रहा है...' कन्नड़ फैन की डिमांड पर भड़के Sonu Nigam, वीडियो शेयर कर सिखाया सबक

ऐसे शो पर रोक लगाओ

एक एक्स यूजर ने शो का एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'हाउस अरेस्ट नाम का एक शो आता है जिसका होस्ट एजाज़ खान है. इस शो में लड़कियों से उनके ब्रा-पैंटी उतरवाए जाते हैं. जैसे जैसे लड़कियां अपने अंडरगारमेंट्स उतारती हैं वैसे वैसे शो का होस्ट और बाकी लोग हूटिंग करते हैं तालियां बजाते हैं. सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय को तत्काल ऐसे शो पर रोक लगनी चाहिए.'

लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा

इस क्लिप के सामने आने के बाद सोशल मीडिया, खासकर एक्स पर लोगों ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की है. एक यूज़र ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग को टैग करते हुए लिखा, '@AshwiniVaishnaw जी @MIB_India, यह सब इन दिनों भारतीय ओटीटी पर दिखाया जा रहा है. शो का नाम: अरेस्ट हाउस, ओटीटी: उल्लू और यूट्यूब। क्या आप सोच सकते हैं कि यह हमारे समाज और संस्कृति को कितना नुकसान पहुंचा रहा है? कृपया ओटीटी और टीवी चैनलों के लिए सख्त सेंसरशिप लागू करें.'

Similar News