Shahrukh Khan से जुड़े सवालों से परेशान हुईं Mahira Khan, कहा- मैं उनके बारें में बात नहीं करती

कराची में आयोजित आलमी उर्दू कॉन्फ्रेंस 2024 में माहिरा खान ने अपने इंटरव्यू में शाहरुख खान के नाम का इस्तेमाल करने पर ट्रोल होने के बारे में बात की. पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने लगातार अपने को-एक्टर के बारे में पूछे जाने पर निराशा व्यक्त की है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

फिल्म 'रईस' (Raees) से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने लगातार अपने को-एक्टर के बारे में पूछे जाने पर निराशा व्यक्त की है. हाल ही में, माहिरा ने शेयर किया कि पब्लिसिटी पाने के लिए शाहरुख के नाम का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें दोषी ठहराया गया है, यह एक गलत धारणा है जिसका वह खंडन करती हैं. 

माहिरा ने आलमी उर्दू कॉन्फ्रेंस 2024 में अपने इंटरव्यू में शाहरुख के नाम का इस्तेमाल करने के लिए ट्रोल होने के बारे में बात की. बातचीत के दौरान माहिरा से पूछा गया कि जब इंटरव्यू में उनसे शाहरुख के बारे में पूछा जाता है तो क्या वह नाराज हो जाती हैं?.' जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'ठीक है, शाहरुख से मेरा मन कभी नहीं भरेगा. मुझसे कोई पूछता है तो मैं उसका जवाब देती हूं. फिर लोगों को लगता है कि मैं उनके बारे में बात कर रही हूं. मैं अपने आप कभी उनके बारे में बात नहीं करती.'

रणबीर संग हुई ट्रोलिंग 

2017 में माहिरा ने शाहरुख खान के साथ 'रईस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस एक्शन फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया था इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे. फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अच्छी कमाई की. हालांकि, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के चलते वह यहां अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पाईं. वह किसी अन्य भारतीय प्रोजेक्ट में दिखाई नहीं दी हैं. कुछ समय पहले, एफव्हाई पॉडकास्ट में, माहिरा ने कहा था कि उन्हें मेंटल हेल्थ स्ट्रगल का सामना करना सीख लिया है, खासकर 'रईस' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के बाद, और 2017 की घटना के बाद जहां रणबीर कपूर के साथ उनकी स्मोकिंग की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई थी. जिससे उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. 

ये भी पढ़ें :'द शोमैन' Raj Kapoor की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर पीएम मोदी को इनवाइट करने पहुंचा कपूर परिवार

'हमसफ़र' से मिली पहचान

माहिरा खान एक पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्हें पाकिस्तानी टेलीविजन और फिल्म दोनों में उनके काम के लिए जाना जाता है. उनका जन्म 21 दिसंबर 1984 को कराची, पाकिस्तान में हुआ था. माहिरा को टेलीविजन ड्रामा 'हमसफ़र' (2011) में अपनी भूमिका के लिए खूब पॉपुलर्टी मिली. जहां उन्होंने 'खिरद एहसान' का किरदार निभाया. इस भूमिका से उन्हें कमर्शियल पहचान मिली और उन्हें कई अवार्ड मिले. उन्होंने 2011 की बॉलीवुड फिल्म 'बोल' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ रईस (2017) में काम किया, जो उनके करियर में एक अहम कदम था. 'रईस' में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था. 

Similar News