Jay Bhanushali संग 14 साल की टूटती शादी के बीच लीगल एक्शन लेना चाहती हैं Mahhi Vij! तलाक पर दिया रिएक्शन

रिपोर्ट के अनुसार, यह मशहूर टीवी जोड़ा कुछ महीने पहले ही तलाक के लिए कोर्ट गया था. जुलाई और अगस्त 2025 में तलाक के कागजात पर साइन हो गए और पूरी प्रक्रिया खत्म हो गई. बच्चों की कस्टडी का फैसला भी हो चुका है. लेकिन अब माही विज ने तलाक की अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है.;

( Image Source:  Instagram : mahhivij )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 30 Oct 2025 7:40 AM IST

टेलीविजन की मशहूर अदाकारा माही विज ने अपने पति जय भानुशाली के साथ अपनी शादी में दरार की अफवाहों पर बहुत गुस्सा जताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खबर को देखकर उस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे पूरी तरह से 'झूठी और मनगढ़ंत कहानी' बताया. साथ ही, उन्होंने साफ चेतावनी दी कि जो लोग ऐसी गलत और झूठी खबरें फैला रहे हैं, उनके खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह बयान उस समय आया जब इंटरनेट पर तरह-तरह की अफवाहें चल रही थीं कि जय और माही का रिश्ता टूटने की कगार पर है और वे जल्द ही तलाक लेने वाले हैं. 

एक इंस्टाग्राम पेज पर जय और माही के तलाक के बारे में लिखा गया था, 'क्या अब सब कुछ खत्म हो गया? 14 साल की लंबी शादी के बाद जय भानुशाली और माही विज अब तलाक की ओर बढ़ रहे हैं. विश्वसनीय सूत्रों ने यह पुष्टि की है कि तलाक के सभी कागजात जुलाई और अगस्त 2025 के बीच साइन होकर पूरी तरह फाइनल हो चुके थे. उनके तीनों बच्चों की कस्टडी का फैसला भी हो गया है. एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स अखबार को बताया, 'दोनों ने बहुत कोशिश की कि रिश्ता बच जाए, लेकिन कुछ भी नहीं बदला. दोनों काफी समय से अलग-अलग रह रहे थे. कई महीने पहले ही उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी थी.' 

सिंगल मांओं गलत नजर देखते हैं 

उस पोस्ट में आगे लिखा था, 'खबरों के मुताबिक, इस जोड़े के बीच तनाव की सबसे बड़ी वजह विश्वास की कमी थी. दोनों को आखिरी बार अपनी छोटी बेटी तारा के जन्मदिन की पार्टी में एक साथ देखा गया था.' माही विज ने आगे कहा कि लोग तलाकशुदा लोगों और सिंगल मांओं को बहुत अजीब नजर से देखते हैं. उनके मुताबिक, कई लोग सोचते हैं कि तलाक में जरूर बहुत ड्रामा होता है और पति-पत्नी एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते हैं. माही ने कहा कि समाज का बहुत दबाव होता है, लेकिन उन्होंने सभी से सिर्फ इतना कहा कि हर किसी को अपने तरीके से जीने दो और दूसरों को भी जीने दो. 

हो चुके थे साइन 

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह मशहूर टीवी जोड़ा कुछ महीने पहले ही तलाक के लिए कोर्ट गया था. जुलाई और अगस्त 2025 में तलाक के कागजात पर साइन हो गए और पूरी प्रक्रिया खत्म हो गई. बच्चों की कस्टडी का फैसला भी हो चुका है. जय और माही के तलाक की अफवाहें सबसे पहले जुलाई महीने में शुरू हुई थी. उस समय माही ने साफ कहा था कि उन्हें किसी को कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है. माही विज और जय भानुशाली ने साल 2011 में शादी की थी. वे तीन प्यारे बच्चों के माता-पिता हैं. उनकी बेटी तारा का जन्म 2019 में हुआ था. इसके अलावा, उन्होंने 2017 में दो बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया है. दोनों मिलकर एक खुशहाल परिवार की मिसाल थे. 

Similar News