Mahavatar Narsimha ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 210 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल

बातचीत में निर्देशक अश्विन कुमार ने फिल्म की इस अद्भुत सफलता पर अपनी खुशी जाहिर की. जब उनसे पूछा गया कि रिकॉर्ड तोड़ने पर उन्हें कैसा लग रहा है, तो उन्होंने कहा, 'यह सब भारत के लोगों की वजह से संभव हुआ है, जिन्होंने अपने इतिहास और संस्कृति को खुले दिल से अपनाया.;

( Image Source:  X : @koolkarnipiyush )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

अश्विन कुमार की फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी इस एनिमेटेड पौराणिक फिल्म ने सभी उम्मीदों को पीछे छोड़ते हुए दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है. जी हां, यह आंकड़ा सुनने में जितना बड़ा है, हकीकत में उतना ही ऐतिहासिक भी है. कुछ समय पहले ही, फिल्म के मेकर्स ने इसके ग्लोबल बॉक्स ऑफिस अपडेट शेयर किए थे.

उनके अनुसार, महावतार नरसिम्हा ने अब तक 210 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है, और इसकी कमाई का सिलसिला लगातार जारी है. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स हैंडल पर होम्बले फिल्म्स ने लिखा, 'दुनिया भर में 210 करोड़ से ज्यादा की कमाई और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है… #महावतारनरसिम्हा अपनी शानदार दौड़ जारी रखे हुए है, रिकॉर्ड तोड़ रहा है और दुनियाभर में लाखों दर्शकों का दिल जीत रहा है. बड़े पर्दे पर इसकी अदम्य दहाड़ देखिए.'

क्या है कहानी?

जयपूर्ण दास द्वारा लिखित, महावतार नरसिम्हा एक एनिमेटेड पौराणिक ड्रामा है. इसकी कहानी प्राचीन भारतीय ग्रंथों पर आधारित है, जिसमें राक्षस हिरण्यकश्यप भगवान विष्णु को चुनौती देता है. लेकिन उसका अपना पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु का परम भक्त होता है. जब राक्षस की दुष्टता चरम पर पहुंचती है, तब भगवान विष्णु अपने नरसिंह अवतार में प्रकट होकर हिरण्यकश्यप का वध करते हैं और अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा करते हैं. 

निर्देशक की प्रतिक्रिया

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में निर्देशक अश्विन कुमार ने फिल्म की इस अद्भुत सफलता पर अपनी खुशी जाहिर की. जब उनसे पूछा गया कि रिकॉर्ड तोड़ने पर उन्हें कैसा लग रहा है, तो उन्होंने कहा, 'यह सब भारत के लोगों की वजह से संभव हुआ है, जिन्होंने अपने इतिहास और संस्कृति को खुले दिल से अपनाया. हम बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर ले रहे थे. जिनमें दो बड़ी हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्में (सुपरमैन और फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स) और बॉलीवुड की सैयारा शामिल थी.' अश्विन ने आगे कहा, 'यह अनुभव लगभग अविश्वसनीय है, लेकिन हमें इस सफलता की उम्मीद थी. जब हमने कहा था कि यह फिल्म लंबी दौड़ लगाएगी और शानदार बिजनेस करेगी, तो बहुत लोगों को यकीन नहीं था, लेकिन आज नतीजा सबके सामने है.' 

एक बड़े सिनेमाई ब्रह्मांड की शुरुआत

जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि महावतार नरसिम्हा क्लीम प्रोडक्शंस के सात-भाग वाले महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली किस्त है. यह पूरा ब्रह्मांड भगवान विष्णु के दस अवतारों पर आधारित होगा, और आने वाले समय में दर्शकों को इनके अन्य अवतारों की कहानियाँ भी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेंगी. 

Similar News