'कोई शर्त होती नहीं प्‍यार में...' Vijay Varma से ब्रेकअप पर Tamannaah Bhatia ने पहली बार तोड़ी चुप्‍पी

ब्रेअकप की अफवाहों के बीच तमन्ना भाटिया का एक पॉडकास्ट वायरल हुआ है. जिसमें उन्होंने बताया कि प्यार कैसा होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि अगर प्यार में कंडीशन आती है तो यह किसी व्यापर से कम नहीं है. बता दें कि इन दिनों तमन्ना और विजय का ब्रेकअप हॉट टॉपिक बना हुआ है. लेकिन दोनों ने ही अभी तक चुप्पी साधी हुई है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 7 March 2025 1:54 PM IST

हाल ही में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Varma) के कथित ब्रेकअप बॉलीवुड के गलियारें में चर्चा का हॉट टॉपिक बना हुआ है. 2022 में डेटिंग शुरू करने वाले तमन्ना और विजय ने अपनी राहें जुदा करते हुए भविष्य के लिए अच्छे दोस्त बनने की योजना बनाई है.

हालांकि विजय और तमन्ना ने अभी तक अपने ब्रेकअप पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन तमन्ना ने ल्यूक कॉउटिन्हो के पॉडकास्ट पर प्यार और रिश्तों के बारे में अपने विचार शेयर किए थे. जिसमें उन्होंने बतायाथा कि कैसे प्यार बिना शर्त के होना चाहिए.

प्यार बिना शर्त के होता है 

पॉडकास्ट में तमन्ना से जब प्यार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि प्यार बिना किसी शर्त के ही हो सकता है, चाहे वह पार्टनर से हो, माता-पिता से, दोस्तों से या फिर पालतू जानवरों से. उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी तरफ, जब आप पार्टनर से उम्मीदें रखने लगते हैं तो रिश्ते बिजनेस ट्रांजैक्शन में बदल जाते.'

Full View

प्यार को आजाद रहने दो 

तमन्ना ने प्यार को अनकंडीशनल बताते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि लोग प्यार में रिश्ते के बीच कंफ्यूड रहते हैं. जब वह किसी रिश्ते को कंडीशनल बनाते हैं तब प्यार-प्यार नहीं रह जाता है. प्यार बिना किसी शर्त के होता है और अगर शर्त है तो यह केवल वन साइडेड होगा.' एक्ट्रेस का कहना है कि लाइफ में लव एक इनसाइडेड जॉब है. यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आप किसी के लिए कैसा फील करते हैं. अगर आप रिश्ते में कंडीशन रखते है तो आप यह किसी लेन-देन की तरह हो जाता है. मुझे एहसास हुआ है कि अगर मुझे किसी से प्यार करना है, तो मुझे उन्हें आज़ाद छोड़ना होगा, उन्हें वैसा ही रहने देना होगा जैसा वे हैं.'

शादी करना चाहती थी तमन्ना 

बता दें कि सियासत डेली कि रिर्पोट के मुताबिक तमन्ना विजय से जल्द से जल्द शादी करना चाहती थी. लेकिन विजय की तरफ से कुछ असहमति थी जिसके बाद दोनों के बीच प्यार एक मुद्दा बन गया. बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी में से एक तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के फैंस को उनके ब्रेकअप की खबर से उस वक़्त झटका लगा. जब पिंकविला की एक रिपोर्ट ने दावा किया कि तमन्ना और विजय ने दो साल की डेटिंग के बाद अपने रिश्ते को खत्म कर दिया. इस कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया से एक दूसरे के साथ की तस्वीरें भी हटा दी है. जिसके बाद से कहा जा रहा है कि दोनों अपने रिश्ते को खत्म करते हुए बस एक अच्छे दोस्त बनने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

Similar News